Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंहवा प डाल के चदरिया लहरिया लुट ए राजा... स्‍वतंत्रता दिवस पर जमकर नाचीं स्‍कूल की टीचर, वीडि‍यो वायरल

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 05:05 PM (IST)

    स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बिहार के सरकारी स्‍कूल में टूटी मर्यादा नवादा जिले के मध्‍य विद्यालय में फूहड़ भोजपुरी गाने पर छात्र-छात्राओं के साथ नाचे शिक्षक वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्‍यापक ने कही कार्रवाई की बात

    Hero Image
    नवादा जिले के सरकारी स्‍कूल में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में भोजपुरी गाने पर नाचते शिक्षक। वायरल वीडियो से तस्‍वीर

    मेसकौर (नवादा), संवाद सूत्र। बिहार के नवादा जिले के सरकारी स्‍कूल में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शर्मसार करने वाला वाकया हो गया। इस दौरान एक फूहड़ भोजपुरी गीत बजाया गया। इस गाने पर स्‍कूल की महिला रसोइया नाच रही थी। बाद में स्‍कूल की शिक्ष‍िकाएं और बच्‍चे- बच्चियां भी इस गाने पर नाचने लगीं। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। जागरण डाट काम इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है। हालांक‍ि, स्‍कूल के प्राचार्य ने इस तरह का घटनाक्रम होने की बात स्‍वीकार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी गानों पर जमकर थिरके बच्‍चे

    मामला नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड स्थित बारत पंचायत के आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का है। यहां शिक्षक सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं झंडोत्‍तोलन कार्यक्रम में व्यस्त थे। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने झंडा फहराया। इसके बाद विद्यालय के प्रांगण में लाउडस्‍पीकर पर गाने बजाए गए। शुरू में तो लाउडस्‍पीकर पर देशभक्‍त‍ि गाने बजाए जा रहे थे। बाद में माहौल बदल गया और भोजपुरी गानों पर नाच-गाना शुरू हो गया।

    जमकर थिरकीं स्‍कूल की श‍िक्षिकाएं 

    वायरल वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि स्‍कूल में तेज आवाज में भोजपुरी गाना 'मुंहवा प डाल के चदरिया लहरिया लूट ए राजा' बजाया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत में एक महिला बच्‍चों के बीच नाचती दिख रही है। बच्‍चे खुश होकर नाच-गाना देखने में लगे हैं। इसी बीच स्‍कूल की कुछ श‍िक्षि‍काएं भी मैदान में आ आजी हैं और थ‍िरकने लगती हैं। कुछ अन्‍य शिक्षक मोबाइल पर वीड‍ियो बनाते और हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं। शि‍क्षकों को नाचते देखकर बच्‍चे भी खूब नाचते हैं और उत्‍सा‍हित दिखते हैं।  

    प्रधानाध्‍यापक ने कही कार्रवाई की बात 

    इस मामले में प्रधानाध्यापक मनाेज कुमार ने कहा कि जैसे ही इसकी सूचना मिली, इस गाने को तुरंत बंद करवाया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन इस तरह का गाना बजाना बहुत ही गलत है। डांस करने वाली महिला शिक्षिका, रसोइया के अलावे कई शिक्षक/शिक्षका हौसला अफजाई करते भी दिखे। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।