Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झगड़ा कर रहा था छात्र, टीचर को मना करना पड़ गया भारी; अभिभावकों ने कर दी जमकर पिटाई

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    गया के खिजरसराय में एक शिक्षक को छात्र को डांटना महंगा पड़ गया। छात्र के अभिभावकों और अन्य लोगों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गए। शिक्षक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मध्य विद्यालय शाहबाजपुर की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, खिजरसराय (गया)। खिजरसराय थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय शाहबाजपुर में शनिवार को अपने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को डांटना शिक्षक को महंगा पड़ा।

    छात्र के अभिभावक के साथ दर्जनों लोग आकर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दिया। घटना के विषय में शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवदेन दिया है।

    आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में वर्ग 5 में पढ़ने वाले छात्र विकास कुमार पिता श्रीकांत मांझी दो बच्चों के साथ झगड़ा कर रहा था। जिसके बाद दोनों बच्चों को डांटकर झगड़ा कर रहे बच्चों को हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद छात्र विकास कुमार अपना पुस्तक लेकर घर चला गया और लगभग आधे घंटे बाद छात्र के अपने माता-पिता एवं अन्य स्वजन के साथ लाठी डंडे लेकर स्कूल में पहुंचे गए और हमें खोजने लगे।

    बाईं हथेली हुई चोटिल

    इस दौरान अन्य शिक्षकों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो सभी शिक्षकों पर लाठियां चलाने का प्रयास किया जब हो हल्ला होने लगा तो सुन जब मैं वहा पहुंचा तो श्रीकांत मांझी ने हमारे ऊपर लाठी से जोरदार प्रहार का दिया, जिससे हमारी बाईं हथेली चोटिल हो गई। 

    शरीर पर काफी चोटें आई हैं। तब शिक्षकों ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची और मामले को शांत किया। शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव ने अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग थाना अध्यक्ष से की है। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।