चार कट्टा जमीन के लिए हुई थी सुनील मिस्त्री की हत्या, तीन दिन बाद भी कार और रॉड नहीं तलाश सकी गया पुलिस
गया में चार कट्टे जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल कर दिया गया। सुनील मिस्त्री के सहोदर भाई ने रॉड से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मानपुर(गया) । सुनील हत्याकांड की परत अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। जमीन के विवाद ने भाई-भाई को जुदा कर दिया। चार कट्ठा जमीन हड़पने को लेकर भाई ने भाई को मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद मोहल्ला में रड से पीट कर हत्या कर दी। इसका खुलासा मृतक के भाई ने शनिवार की है। यह घटना मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद मोहल्ला में छह जनवरी की शाम में घटी थी। पारिवारिक सूत्रों की माने तो मात्र चार कट्ठा जमीन की खातिर अनिल विनायक और उसके पुत्र ने मिलकर कलाकार सहोदर भाई सुनील मिस्त्री की हत्या कर दी।पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के भाई अनिल विनायक एवं बेटा प्रेम कुमार एवं शनिवार को अनिल की पत्नी निर्मला देवी, एवं बेटी खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया।
रड से पीट पीटकर की हत्या
गिरफ्तार सभी का कोराेना जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए थाना की पुलिस कोर्ट ले गई।जानकारी मिली कि स्वर्गीय हरिशचंद्र मिस्त्री के छह में से पांच पुत्र जीवित हैं। सभी पुत्रों में मृतक सुनील पांच व आरोपित अनिल चौथे नंबर का है। सबसे छोटे पुत्र ने बताया कि प्रत्येक भाई को जमीन की हिस्सेदारी में चार कट्ठा जमीन आता है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को भाई सुनील पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अनिल के दोनों पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जब वे दोनों जेल से छूटकर आए तो भाई की हत्या करने की साजिश रची। इस कारण पूरा परिवार आरोपित से अलग रह रहा था। एक जनवरी को सुनील दिल्ली से ससुराल पटना स्थित मीठापुर मोहल्ला पहुंचा। वहां से छह जनवरी की सुबह अकेले मानपुर स्थित पैतृक घर पहुंचा। दिन भर घर की सफाई कर रात में मानपुर बाजार से कुछ सामान लेकर घर लौटा। दरवाजा खोलते ही भाई और भतीजा ने लोहे की रड से पीट- पीटकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक कलाकार के हुनर की खूब हो रही चर्चा
मृतक सुनील के हुनर की मानपुर में खूब चर्चा हो रही है। उसके दोस्तों ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर हाथ से लकड़ी के सभी तरह की मूर्ति बनाकर पेंटिंग करता था। उसके द्वारा लकड़ी की बनाई गई महापुरूषों की प्रतिमा काफी आकर्षक होते थे। इसी आमदनी से वह दिल्ली में मकान बनाकर पत्नी व एक छोटी बच्ची के साथ रह रहा था। मानपुर में भी अच्छा मकान बना हुआ था। आरोपित भाई अनिल और उसके पुत्रों का काफी जलन था।
तीन दिनों के बाद नहीं मिला कार व रड
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील हत्याकांड में प्रयुक्त रड और शव को ठिकाना लगाने वाला कार वारदात के तीन दिनों के बाद नहीं मिला है। लगातार खाेजबीन करने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।