बनारस से गया-किऊल के रास्ते मधुपुर के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, 4 अगस्त तक उठा सकेंगे लाभ
गयाजी में श्रावणी मेला को लेकर रेलवे विभाग सक्रिय है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनारस से गया-किऊल के रास्ते मधुपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 14 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से प्रस्थान करेगी और 15 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से मधुपुर के लिए रवाना होगी। ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, गयाजी। श्रावणी मेला को लेकर रेलवे विभाग एक्टिव है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
श्रावणी मेला को लेकर बनारस से गया-किऊल के रास्ते मधुपुर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जुलाई से किया जाएगा।
04 अगस्त 2025 तक बनारस से गया-किऊल के रास्ते मधुपुर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:10 बजे मधुपुर जंक्शन से प्रस्थान कर रात्रि 11:30 (23:30) बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
15 जुलाई से 05 अगस्त 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या 03158 बनारस-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रात्रि 01:50 बजे बनारस स्टेशन से प्रस्थान कर दोपहर (02:30) 14:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी।
यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव वाराणसी जंक्शन से चलकर डीडीयू जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम जंक्शन, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया जंक्शन होते हुए तिलैया जंक्शन, नवादा, शेखपुरा जंक्शन, किऊल जंक्शन, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह जंक्शन पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।