Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह संतान ने वृद्ध मां को ठुकराया, पोता ने दिया सहारा, औरंगाबाद की मदीना खातून की मार्मिक कहानी

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 01:50 PM (IST)

    यह मार्मिक कहानी औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के नीमा बाजीद गांव की मदीना खातून की है। पति अमीर शाह की मृत्‍यु होते ही उनके बेटों ने संपत्ति का बंटवारा कर उन्‍हें बेसहारा छोड़ दिया। मगर पोता उनका सहारा बना।

    Hero Image
    बीमार मदीना खातून को सहारा देकर उठाता पोता। जागरण फोटो।

    रफीगंज (औरंगाबाद), संवाद सूत्र। यह मार्मिक कहानी औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के नीमा बाजीद गांव की मदीना खातून की है। पति स्व. अमीर शाह एवं मदीना खातून की तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। 18 वर्ष पूर्व  मदीना खातून के पति अमीर शाह की प्राकृतिक मृत्यु हो गई थी। जब पति जीवित थे, तब हंसता-खेलता परिवार था। मगर उनकी मृत्‍यु होते ही सारी खुशियां बिखर गई। उन्‍होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद पुत्र महताब आलम एवं पुत्री मेमुन खातून की किसी तरह से परिवार वालों के सहयोग एवं अपने दम पर शादी- विवाह करवाया। इससे पूर्व बाकी दो पुत्र एवं दो पुत्री की शादी विवाह पति के जीवन काल में ही करा दिया गया था। इसके बाद सब अपनी जिंदगी में रम गए, मेरा एकमात्र सहारा मेरा पोता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     पति की मृत्यु के कुछ दिन बाद ही बेटों ने पिता की संपत्ति का बंटवारा कर लिया और इसके बाद सभी छह संतानों ने वृद्ध मां को अकेला छोड़ दिया। मदीना बीमार भी पड़ती तो उनकी देखभाल करने के लिए उनका कोई अपना नहीं था। इसी बीच उनके मंझले बेटे मोईन शाह का बड़ा बेटा मोहम्मद ईशा उर्फ मुन्ना से दादी की स्थिति देखी नहीं गई। वह दादी का सहारा बना। मो. ईशा उर्फ मुन्ना कई वर्षो से दादी की सेवा कर रहा है।

    दादी मदीना कहती हैं कि मैं अपने पोता की सेवा से खुश होकर दैन मौहर की कुछ हिस्सा की जमीन अपने पोता के नाम कर दिया। मो. ईशा उर्फ मुन्ना ने बताया कि मैं दादी का कई वर्षों से सेवा कर रहा हूं। मेरी दादी 6 माह से पोलियो बीमारी से ग्रसित हैं, जिसके कारण लाचार हाे गई हैं।

    ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे पुत्रों पर मनावता भी शर्मसार हो जाती है। आजकल के कुछ ऐसे पुत्र जो संपत्ति में हिस्सा लेने के लिए आगे तो आ जाते हैं परंतु मां बाप की सेवा करने के नाम पर पीछे हट जाते हैं। मदीना खातून के लड़के जमीन और संपत्ति के लिए आपस में मारपीट तक कर चुके हैं।