Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंग गुलाल से श्री हरि विष्णु का किया गया विशेष श्रृंगार, तीन दिवसीय रंगोत्सव पर्व शुरू

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2022 10:02 AM (IST)

    शहर के प्रतिष्ठित विष्णुपद मंदिर में देर रात भगवान श्री हरि विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया। जिसमें रंग गुलाल एवं फूल का इस्तेमाल किया गया। विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में स्थित विष्णु चरण चिन्ह को विशेष तरह से सजाया गया। जो काफी सुंदर एवं आकर्षित लग रहा था।

    Hero Image
    गया जी के श्री विष्णु पद स्थित गर्भ गृह में श्री चरण का रंग और पुष्प से किया गया श्रृंगार

     जागरण संवादाता, गयाः भगवान श्री हरि विष्णु के विशेष श्रृंगार के साथ गया शहर में तीन दिवसीय रंगोत्सव का त्योहार होली प्रारंभ हो गया। शहर के प्रतिष्ठित विष्णुपद मंदिर में देर रात भगवान श्री हरि विष्णु का विशेष श्रृंगार किया गया। जिसमें काफी मात्रा में रंग, गुलाल एवं फूल का इस्तेमाल किया गया। विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में स्थित विष्णु चरण चिन्ह को विशेष तरह से सजाया गया था। जो देखने में काफी सुंदर एवं आकर्षित लग रहा था।  रंग गुलाल के साथ कई तरह के  फूलों से सजाया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भ गृह दिख रहा था अत्यंत सुंदर

    सबसे अधिक बसंती गेंदे का फूल का इस्तेमाल किया गया था। उसकी पंखुड़ियों से काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इसके साथ गुलाब गुलदाउदी सहित कई तरह के फूलों की पंखुड़ियों से भगवान श्री विष्णु के गर्भ गृह सुंदर दिख रहा था। भगवान श्री विष्णु का विशेष श्रृंगार गयापाल पुरोहितों के द्वारा किया जा रहा है।

    पूर्णिमा को होता है विशेष श्रृंगार

    पूर्णिमा तिथि को फल्गु महाआरती के साथ भगवान श्री हरि विष्णु का विशेष श्रृंगार किया जाता है। विष्णुपद प्रबंधक कारिणी समिति के सदस्य महेश लाल गुप्त ने कहा कि रंगभरी एकादशी से तैयारी प्रारंभ कर दिया जाता है। पूर्णिमा के साथ-साथ होली के अवसर पर भगवान श्री हरि विष्णु का विशेष श्रृंगार किया जाता है। साथ ही होली के अवसर गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। गीत संगीत में गया पाल समाज के बच्चे ने भाग लिया था।विशेष श्रृंगार पर श्रद्धालुओं की भीड़

    भगवान श्री हरि विष्णु के विशेष सिंगार पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को एक-एक करके गर्भ गृह में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। श्रद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश कर विशेष श्रृंगार को टकटकी लगाकर निहार रहे थे। कई साथी अपने मोबाइल में विशेष श्रृंगार को कैद कर रहे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner