Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शैलेंद्र को 24 सितंबर को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 02:31 PM (IST)

    मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर के भूगोल विभाग के छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शैलेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के द्वारा एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम 24 सितंबर को दिया जाएगा।

    Hero Image
    मगध विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शैलेंद्र को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

     जागरण संवाददाता,गया : मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर के भूगोल विभाग के छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शैलेंद्र कुमार को राष्ट्रपति के द्वारा एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम 24 सितंबर को दिया जाएगा। शैलेंद्र कुमार नीमचक बथानी प्रखंड के खुखरी गांव के राजाराम साव और स्वर्गीय राजमणि देवी के पुत्र हैं। वह चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर भाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मौसी के घर रहकर पूरी की पढाई
    उन्होंने प्राथमिक पढ़ाई अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय खुखरी, माध्यमिक आदर्श मध्य विद्यालय सरबहदा और हाई स्कूल की पढ़ाई आदर्श उच्च विद्यालय खुदाई सरबहदा से की है। शैलेंद्र गया शहर के छोटकी नवादा में अपने मौसी सियापति देवी, स्वर्गीय रविंद्र साव के मकान में रहकर इंटर और जगजीवन कालेज से भूगोल विषय में ग्रेजुएशन किया। वे जगजीवन कालेज में पढ़ाई करते 2016 में एनएसएस से जुड़े और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया। उनके सक्रिय सामाजिक कार्यों को देखते हुए वर्ष 2018 में जगजीवन कालेज के प्राचार्य व प्रोग्राम आफिसर ने कालेज के एनएसएस टीम लीडर की जिम्मेदारी सौंपी। जगजीवन कालेज की ओर से बेस्ट स्वयंसेवक अवार्ड भी दिया गया।

    एबीवीपी की ओर से चुनाव भी जीता
    जगजीवन कालेज में पढ़ते समय एबीवीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव में संयुक्त सचिव का चुनाव शैलेंद्र कुमार ने जीता है। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहरलाल, कुलसचिव प्रो. रवि प्रकाश बबलू,एनएसएस के समन्वयक डा. अंजनी घोष, पूर्व समन्वयक प्रो. ब्रजेश राय, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कुमार,अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. रतिकांत दास, उमेश यादव व नरेश कुमार,राजनीति विज्ञान के प्रो. एहतेशाम खान, नेहरू युवा केंद्र के अंजनी कुमार तिवारी,पवन मिश्रा, एबीवीपी के मवि संयोजक सूरज सिंह, कुंदन कुमार, शिवांग कुमार, मुकेश कुमार,नीरज कुमार,विशाल राज,अंकित कुमार पाठक, प्रहलाद कुमार, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, मैक्स कुमार, यश वर्मा सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों से भी बधाई दी है।