Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोधगया में सनसनीखेज वारदात... बेटी ने पिता की हथौड़ा से की हत्या

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:17 PM (IST)

    रात में नींद से सो रहे पिता को उसकी बेटी ने हथौड़ा से सर पर मार दी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय कपिल मिश्री के रूप में किया गया है। इस घटना के बाद पड़ोसियों ने बोधगया थाना की पुलिस को सूचित किया।

    Hero Image
    हथौड़ा से मारकर पिता का किया हत्या

    संवाद सूत्र, बोधगया। बोधगया में एक युवती ने अपने ही पिता का हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। महिला की इस खौफनाक वारदात से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बोधगया थाना इलाके के मनकोसी गांव की है, जहां रात में नींद से सो रहे पिता को उसकी बेटी ने हथौड़ा से सर पर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय कपिल मिश्री के रूप में किया गया है। इस घटना के बाद पड़ोसियों ने बोधगया थाना की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महिला 30 वर्षीय कंचन देवी को हिरासत में ले लिया है। घटना का अंजाम देने के बाद घर के पीछे एक बसेड़ के पेड़ में छुप गई थी, काफी मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ा गया है।

    वहीं मृतक का शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टर्म कराया और उसके स्वजनों को सौप दी। ग्रामीणों ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाली कंचन देवी विछिप्त है। मानसिक रूप से नियंत्रण में नहीं रहने के कारण पूर्व में भी कई घटना का अंजाम दे चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले इसे सिक्कड़ में बांध कर रखा जाता था, क्योंकि वे विक्षिप्त थी। लेकिन 15 दिन पहले इसे खोल दिया गया था। वही मंगलवार की रात सो रहे अपने हीं पिता को हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी है।

    शादी के बाद पिता के साथ ही रहती थी बेटी

    घटना का अंजाम देने वाले आरोपित कंचन देवी का वर्ष 2008 में कानपुर के कन्नौज स्थित एक मुहल्ले में शादी हुई थी, इस तरह की रवैए से उसके पति वहां नहीं रहने देता था। जिसके बाद आरोपित महिला अपने पिता के घर (मायके) में ही रह रही थी, आरोपित महिला के दो बच्चे जीवित है और दो बच्चे की देहांत हो गई है।

    कहते है पुलिस

    बोधगया थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि मनकोसी गांव में एक हत्या हो गया है। सूचना के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। डायल 112 की पुलिस की सहयोग से इसे बोधगया थाना की पुलिस ने आरोपित महिला को पकड़ा है।

    comedy show banner
    comedy show banner