Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियालदह-आनंदविहार का गया में 12 से ठहराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Mar 2019 01:56 AM (IST)

    गया । गया जंक्शन होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों का गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ठह

    सियालदह-आनंदविहार का गया में 12 से ठहराव

    गया । गया जंक्शन होकर चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों का गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ठहराव होगा। फिलहाल छह महीनों के लिए यह सुविधा दी जा रही है। इसके बाद रेलवे को मुनाफा के अनुसार विचार किया जाएगा। गया जंक्शन पर 12 मार्च से 12329-12330 सियालदह-आनंदविहार एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसी तरह अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर 22911-22912 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव 10 मार्च और 12371-12372 हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस का ठहराव 11 मार्च से होगा। 10 मार्च से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस का ठहराव होगा। गुरारू स्टेशन पर नौ मार्च से 14223-14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस एवं रफीगंज स्टेशन पर 18103-18104 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव का शिड्यूल जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें