Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासाराम में आज से खुल गए विद्यालय, 11.30 बजे तक होगी पढ़ाई, डीईओ ने दी प्रधानाध्यापकों को ये सख़्त चेतावनी

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 10:34 AM (IST)

    लगभग एक माह तक गर्मी की छुट्टी होने के बाद सोमवार से प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षण कार्य के लिए खुलेंगे। हालांकि मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल विद्यालयों को सुबह साढ़े छह से 11.30 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल जाते बच्चे, सांकेतिक तस्वीर

     जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। लगभग एक माह तक गर्मी की छुट्टी होने के बाद सोमवार से प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षण कार्य के लिए खुलेंगे। हालांकि मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल विद्यालयों को सुबह साढ़े छह से 11.30 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया है ताकि छात्रों को गर्मी व लू के प्रकोप से बचाया जा सके। डीएम के निर्देश पर चार दिन पूर्व ही डीईओ ने पत्र निर्गत कर 30 जून तक कक्षा एक से आठवीं तक के सभी प्रकार के विद्यालयों को सुबह साढ़े छह से 11.30 बजे तक खोलने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दे रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद 20 जून से प्राथमिक व मध्य विद्यालय शिक्षण कार्य के लिए खुलेंगे। मौसम को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया है। 

    मध्याह्न भोजन 10.45 से संचालित होगा। कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ कतई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी विद्यालयों में एक माह तक ग्रीष्मावकाश होने के बाद 20 जून से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।

    30 जून तक सुबह साढ़े छह से 11.30 बजे तक शिक्षण कार्य करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। आदेश का अनुपालन सही तरीके से हो इसके लिए विशेषकर बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश की अवहेलना करने वाले प्रधानाध्यापकों व संचालकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई भी की जाएगी।