Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में स्कूल बस के ड्राइवर को बच्चों के सामने बदमाशों ने मारी गोली, दहशत में छात्र

    By Neeraj KumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Thu, 09 Oct 2025 01:23 PM (IST)

    गया में एक दिल दहला देने वाली घटना में स्कूल बस के ड्राइवर को बच्चों के सामने गोली मार दी गई। बस छात्रों को स्कूल ले जा रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना से बच्चों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image

    गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में घटनास्थल पर जुटी पुलिस। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर इमामगंज प्रखंड अंतर्गत भदवार थाना क्षेत्र के गोपियायडीह के पास निजी विद्यालय के बस चालक को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है।

    जिस समय चालक को बस में गोली मारी गई, उस समय बच्चों को लेकर बस चालक विद्यालय जा रहे थे, घटना के बाद बच्चे काफी दहशत में है क्योंकि उनकी आंखों के सामने ही बस चालक को गोली मारी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली लगने के बाद स्कूली बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे तभी स्थानीय लोग जुट गए और बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए।

    इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बस चालक को तत्काल इमामगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

    भदवार थाना अध्यक्ष का कहना है कि बदमाश तीन की संख्या में थे और बच्चों को ले जा रहे चालक रविंद्र कुमार को गोली मारी गई है। चालक को शरीर के बाएं भाग में गोली लगी है, फिलहाल उसका इलाज गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कराया जा रहा है।

    थानाध्यक्ष की माने तो घायल बस चालक खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन को घटना की सूचना दी है और घटनास्थल से बच्चों को दूसरे वाहन के माध्यम से विद्यालय पहुंचाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। घायल बस चालक मैगरा थाना क्षेत्र के दीपुआ गांव निवासी बताया जाता है।