Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train route change: मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव जानिए अब किस रास्ते जाएंगी ट्रेनें

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 01:25 PM (IST)

    पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के पटरी से उतरने के कारण अप डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। जानिए अब किस रास्ते जायेंगी ट्रेनें।

    Hero Image
    कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बढ़ी परेशानी

     जागरण संवाददाता, सासारामः पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के पटरी से उतरने के कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। ट्रेन पटरी से उतरने के कारण परिचालन में बदलाव कर दिया गया है। जानिए नया रूट। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में बैठे यात्री

    परिचालन में बदलाव के बाद नया रूट
    अप दिशा की ट्रेनें:
    1. दिनांक 20.09.2022 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते ।(संशोधित)
    2. दिनांक 20.09.2022 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार-वाराणसी के रास्ते ।(संशोधित)
    3. दिनांक 20.09.2022 को सियालदह से प्रस्थान कर चुकी 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते । (संशोधित)
    4. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।
    5. हावड़ा से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।
    6. दिनांक 20.09.22 को पुरी से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया-गढ़वा लिंक केबिन-चोपन-चुनार के रास्ते । 
    7.दिनांक 21.09.22 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते । 
    डाउन दिशा की ट्रेनें:
    1. बीकानेर से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते ।
    2. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते ।
    3. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते ।
    4. दिनांक 20.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के  रास्ते ।(संशोधित)
    5. जम्मूतवी से 19.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी ।
    6. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी ।
    7. वाराणसी से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ।
    8. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी ।
    9. पटना से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा । 
    10.दिनांक 21.09.22 को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वारणसी-जिवनाथपुर-चुनार- चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते । 
    आंशिक समापन की गई ट्रेनें 
    1. दिनांक 21.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन काशी स्टेशन पर किया गया  । 
    2. दिनांक 21.09.22 को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह स्टेशन पर किया गया  । 
    3. दिनांक 21.09.22 को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर  का आंशिक समापन कोडरमा स्टेशन पर किया गया । 
    हेल्पलाइन नंबर जारी
    डीडीयू-गया रेलखंड पर कुम्हाऊ में मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ।
    DDU- 917388898100
                05412272260
    GAYA- 917070096337
                 917070096327