Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में पीएम मोदी के कार्यक्रम की कैसी है तैयारी? डिप्टी सीएम ने खुद लिया जायजा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:19 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और संजय कुमार झा ने बोधगया में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यकर्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।

    Hero Image
    पीएम के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी

    संवाद सूत्र, बोधगया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। सोमवार को उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर किसी भी कार्यकर्ता या अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान पूर्वक स्थान दिलाने की कोशिश की जाए।

    डिप्टी सीएम के साथ बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम को सहकारिता मंत्री डा प्रेम कुमार ने मगध विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत किया।

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है।

    इसके अलावा मगध विश्वविद्यालय परिसर की पुरानी सड़कों का कालीकरण किया जा रहा है, कार्यक्रम स्थल से लेकर विश्वविद्यालय परिसर के सड़कों को मरम्मत की जा रही है, जो लगभग 10 किलोमीटर तक है, ताकि यातायात सुगम हो सके, साथ ही बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

    कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ पौधारोपण किया गया है और उन्हें गेवियन के माध्यम से कवर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आने वाले वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

    इसके अलावा कैंपस के अंदर पुराने भवनों को रंग रोगन करने की तैयारी चल रही है ताकि परिसर की सुंदरता बढ़ सके। लगभग 3 लाख लोगों को बैठने की क्षमता वाले भव्य फ्रेम टेंट लगाई जा रही है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है।

    फ्रेम टेंट के अंदर रंग बिरंगे कपड़े और फूलों से सजावट की तैयारी चल रही है, साथ ही कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर तीन हैलीपेड बनाई जा रही है। 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। 22 अगस्त बोधगया के लिए गौरवपूर्ण तिथि रहेगी, इस दिन गया को विभिन्न परियोजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी।