Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, सम्राट चौधरी बोले- ऐतिहासिक होगी सभा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:56 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बोधगया में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गयाजी की धरती से बिहार वासियों को 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा देंगे।

    Hero Image
    गयाजी में प्रधानमंत्री 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

    जागरण संवाददाता, गयाजी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को हेलीकाप्टर से बोधगया पहुंचे। जहां 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किए। मगध विश्वविद्यालय परिसर में ही अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गई। अब तक की तैयारी की समीक्षा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मगध विश्वविद्यालय परिसर में सभा होनी है। मगध विश्वविद्यालय से सड़क मार्ग से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।

    डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 अगस्त गयाजी के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम रहेगा। इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा करीब 12 हजार करोड़ से अधिक की राशि से शिलान्यास और उद्घाटन गयाजी की धरती से बिहार वासियों को दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि जिस तरह गयाजी में एयरपोर्ट हो गया, इस प्रकार पूर्णिया में भी एयरपोर्ट चालू करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार करने का काम करेंगे।

    कांग्रेस और आरजेडी ने लूटने का काम किया: सम्राट

    विपक्षियों पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आगे में जननायक लिखने और पीछे में गांधी लिखते हैं.. तो लिखने से काम चलेगा क्या? कहते हैं कि चोरी कर लिया, जिसने देश पर इमरजेंसी लगाया, जिसने देश पर लोगों को राजनीतिक कार्यकर्ता थे, उन्हें जेल भेजने का काम किया हो, वैसे लोगों के मुंह से यह ठीक लगता है क्या? 

    अगर हम गरीब है, बिहार का अपना संसाधन मात्र 60 हजार करोड रुपए है, तो 40 साल कांग्रेस और 15 साल लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने लूटने का काम किया है, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार को संवारने का काम किया है।

    उन्होंने कहा कि उनके पिता जब मंडल कमीशन लागू हो रहा था, तो अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और नीतीश कुमार समर्थन कर रहे थे और राहुल गांधी के पिता पानी पीकर गाली दे रहे थे। आज वोट अधिकार यात्रा निकाल कर जनता के बीच जा रहे हैं।

    विधानसभा चुनाव में जीत का दावा

    उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव अगले माह होने वाला है। इसमें मगध प्रमंडल पांच जिले में 26 सीटें है। कार्यकर्ताओं को कहा कि किसी भी कीमत पर महागठबंधन का खाता भी खुलने नहीं देंगे। सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी दिलाना है।

    डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 अगस्त को पीएम की सभा ऐतिहासिक होगी। एनडीए को पूरी ताकत के साथ मगध विश्वविद्यालय का परिसर जनमानस पार्ट देना है। बिहार सरकार और भारत सरकार दोनों मिलकर 25 सालों में उपभोक्ता को केंद्र सरकार के द्वारा सोलर लाइट फ्री आफ कास्ट मिलेगा।

    मौके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राकेश वर्मा, गयाजी के क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम सिंह, सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार, मंत्री डा. संतोष मांझी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, विधायक वीरेंद्र सिंह,जिला अध्यक्ष जेडीयू द्वारिका प्रसाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, प्रेम प्रकाश चिंटू सिंह भाजपा प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा, बीजेपी पूर्व प्रदेश मंत्री अमित दांगी मौजूद थे।