जज्बे को सलाम: बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल से सीधे परीक्षा केन्द्र पहुंची रूपा, देखकर सब हो गए दंग
शुक्रवार को सुबह चार बजे अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ। उसने केंद्राधीक्षक को बताया कि नए मेहमान के आने की खुशी परिवार के सभी सदस्यों थी। लेकिन मेरी चिंता परीक्षा को लेकर होने लगी कि इस अवस्था मे कैसे शामिल होउंगी।
संवाद सहयोगी, टिकारी। बिहार में इंटर की परीक्षा एक फरवरी से जारी है। परीक्षा से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इन सब के बीच गया से एक ऐसी खबर आई जो यह बताती है कि जज्बा और हिम्मत हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। इंटर महिला कालेज परीक्षा सेंटर पर शुक्रवार को एक परीक्षार्थी सीधे अस्पताल से गोद में नवजात शिशु के साथ पहुंची। महिला के जज्बे को देखकर सभी लोग दंग रह गए। केंद्राधीक्षक मो. अबरार आलम ने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा में जब वह गोद में नवजात शिशु के साथ पहुंची तो वीक्षक के साथ सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए।
परीक्षार्थी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह चार बजे अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ। उसने केंद्राधीक्षक को बताया कि नए मेहमान के आने की खुशी परिवार के सभी सदस्यों थी। लेकिन मेरी चिंता परीक्षा को लेकर होने लगी कि इस अवस्था मे कैसे शामिल होउंगी। हिम्मत जुटाकर नर्स और डाक्टर से बात की। स्वास्थ्यकर्मियों ने हौसला अफजाई करते हुए जरूरी मेडिसिन का डोज दिया। जिसके बाद अपनी मां के साथ सुरक्षित वाहन से अस्पताल से सीधे सेंटर पर पहुंची और उसके बाद नवजात का ख्याल रखते हुए एग्जाम दिया।
सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट शिद्धनाथ पासवान, वीक्षक पुरुषोत्तम कुमार, विपिन कुमार, कुमारी अर्चना शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, अरविंद शर्मा, आसिफ रसूल, साधना कुमारी सहित पुलिस अधिकारी सबों ने परीक्षार्थी रूपा कुमारी का हौसला अफजाई करते हुए पढ़ाई के प्रति समर्पण और उसके जज्बे को सलाम किया। सभी ने जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नवजात शिशु को उपहार स्वरूप नया वस्त्र प्रदान किया। परीक्षार्थी रूपा कुमारी प्रखंड अंतर्गत महमदपुर निवासी चंद्रशेखर चौधरी की बेटी है। उसकी शादी औरंगाबाद के उपहारा में संतोष कुमार के साथ हुई है और वे दिल्ली में मजदूरी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।