गया के परैया थाने में नक्सली हमले में शहीद जवानों को किया याद, रसोइया की पत्नी को दिया अंगवस्त्र
गया जिले के परैया थाना परिसर में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों व रसोइये का 18 वां शहादत दिवस मनाया गया। 2 जुलाई 2003 की देर रात सैकड़ों नक्सलियों ने थाने पर हमला कर लूट व हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

परैया (गया), संवाद सूत्र। गया जिले के परैया थाना परिसर में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों व रसोइये का 18 वां शहादत दिवस मनाया गया। सभी ने घटना में शहीद अवर निरीक्षक सुरेश पासवान, सहायक अवर निरीक्षक सीताराम सिंह व रसोइया अर्जुन पासवान के स्मृति पट्टिका के सामने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद पुष्पमाला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद रसोइया अर्जुन पासवान की पत्नी कुमकुम देवी को डीएसपी नागेन्द्र सिंह, एसडीओ करिश्मा व थाना अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र भेंट किया गया।
ज्ञात हो कि 2 जुलाई 2003 की देर रात सैकड़ों नक्सलियों ने थाने में हमला कर थाने को लूटा व दारोगा सुरेश पासवान, एएसआई सीताराम सिंह व रसोइया अर्जुन पासवान की हत्या कर दी थी। घटना में मृत रसोइया की पत्नी कुमकुम देवी को निबंधन कार्यालय में अनुकंपा पर चपरासी की नौकरी कर रही हैं। जिसके बाद अपने तीन पुत्री व एक पुत्र के साथ वह गया में रह रही है। शहादत दिवस कार्यक्रम में टिकारी एसडीओ करिश्मा, एसडीपीओ नागेन्द्र कुमार सिंह के अलावे थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान, एसआइ अरविंद सिंह, एसआइ मो शौकत अली, एसआइ महेंद्र तिवारी, एएसआइ रामनाथ रॉय, एएसआइ लालबाबू रॉय के साथ पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा बल व अन्य कर्मी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पुलिस क्रिकेट मैच में शेरघाटी ने इमामगंज को नौ विकेट से हराया
उधर, गया जिले के शेरघाटी शहर के रंगलाल इंटर स्कूल के खेल परिसर में शनिवार को पुलिस फिटनेस को लेकर क्रिकेट एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मैच की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ किया गया। तदोपरांत इमामगंज थाना की पुलिस की ओर से कप्तानी कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर उदय शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इमामगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 94 रन बनाई। जवाब दिवाकर विश्वकर्मा की कप्तानी में उतरी शेरघाटी अनुमंडल पुलिस की टीम एक विकेट खोकर 12 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल कर इमामगंज टीम को नौ विकेट से हराया। उक्त मैच में सबसे बेहतर खेलने वाले प्लेयर गुरुआ थाना के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा को घोषित किया गया जो शेरघाटी अनुमंडल के ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाया। उन्होंने अच्छी पारी खेलते हुए नाबाद 43 रनों के बड़ी पारी खेली उनके साथ दे रहे सुंदर कुमार ने 34 रन बनाए।
वहीं फुटबॉल मैच के दौरान इमामगंज पुलिस टीम ने शेरघाटी अनुमंडल पुलिस को दो गोल से हरा दिया। फुटबॉल मैच में सबसे बेहतर खेलने वाले रजत लांबा एवं रमेश कुमार पासवान को घोषित किया गया।
उक्त मैच के दौरान शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती, इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, आमस थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह , बांके बाजार थाना प्रभारी कुमार सौरभ,धनगाई थाना प्रभारी मुन्ना कुमार उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।