Gayaji News: शेरघाटी एसडीपीओ का रीडर निलंबित, SSP ने इस वजह से लिया एक्शन
गयाजी जिले के शेरघाटी SDPO कार्यालय में पदस्थापित रीडर विक्रम कुमार को एसएसपी आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया है। रीडर पर सुपरविजन से नाम हटाने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलने का आरोप है। पकरी पंचायत के सरपंच सक्सेना पासवान की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की गई। अन्य पीड़ितों से भी रीडर के खिलाफ वसूली की शिकायतें मिली हैं।

संवाद सहयोगी, शेरघाटी (गयाजी)। बिहार के गयाजी जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय शेरघाटी में पदस्थापित रीडर विक्रम कुमार को एएसपी शेरघाटी के प्रतिवेदन के आधार पर रविवार को एसएसपी आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रीडर विक्रम कुमार द्वारा सुपरविजन में नाम हटाने का झांसा देकर एएसपी के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे वसूल जा रहा था।
सरपंच सक्सेना पासवान ने की थी शिकायत
इस संबंध में पकरी पंचायत गुरुआ के सरपंच सक्सेना पासवान ने लिखित शिकायत दी थी और जांच में आरोप सही पाए गए। सरपंच से उक्त रीडर द्वारा सुपरविजन के लिए 20 हजार मांगे थे।
पैसे ऐंठने वाले इस भ्रष्ट रीडर की करतूतें एएसपी के संज्ञान में आने पर जांच करते हुए कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य मामलों में भी पीड़ितों से पूछता में पैसे ऐंठेने की शिकायत मिलनी शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि किसी पीड़ित से उक्त रीडर द्वारा जबरन वसूली की गई है तो वे एसडीपीओ कार्यालय में सूचना दे सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।