Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमूर जिले में शीघ्र शुरू होगा रेल क्वार्टरों के जीर्णोद्धार का कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jul 2021 05:05 PM (IST)

    कोरोना की गति धीमी पड़ते ही अब रेलवे ने संरचना एवं विकास की गति को तेज कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैमूर जिले में शीघ्र शुरू होगा रेल क्वार्टरों के जीर्णोद्धार का कार्य

    कैमूर। कोरोना की गति धीमी पड़ते ही अब रेलवे ने संरचना एवं विकास की गति को तेज कर दिया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल का रेल प्रशासन रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने रेलकर्मियों के भी सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध नजर आ रही है। रेलवे से मान्यता प्राप्त एक मात्र रेल संग़ठन ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन डेहरी के साथ अनौपचारिक बैठक में भारतीय रेल इंजीनियरिग सेवा 2016 बैच के अधिकारी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता सोनू कुमार ने कहा कि भभुआ रोड, कुदरा एवं पुसौली के सभी रेल आवासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कुछ रेल कालोनियों में कार्य चल रहा है और बाकी बचे सभी आवासों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इन आवासों में जरूरत के सभी संसाधन मुहैया कराने के लिए कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है। उन्होंने इसीआरकेयू डेहरी शाखा के द्वारा रेलकर्मियों के हित में उठाए गए कुदरा,भभुआ एव पुसौली के सभी क्वार्टरोका मरम्मती तथा सौन्दीकरण,इंजीनियरिग विभाग में लंबित पड़े बैंचिग ऑफ स्टेज का लाभ देने, कुछ रेलकर्मियों के हाऊस रेंट एलाउंस, रेलकर्मियों के लिए स्पेशल साइकिल स्टैंड का निर्माण, सहित सभी पंद्रह बिदुओं पर अमल करते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी कार्य पूर्ण किए जाएंगे। यूनियन के सकारात्मक सहयोग की बदौलत रेलकर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में सहायक मंडल अभियंता डीडीयू 2 के आलावा ईसीआरकेयू उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान, सचिव एस पी सिंह,सहायक सचिव रमेश चंद्रा,कार्यकारी अध्यक्ष विजय बहादुर एवं कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।