गयाजी में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार को मिलेगा नया घर, राहुल गांधी ने सौंपी चाबी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गयाजी में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार को घर की चाबी सौंपी। यह चाबी उन्हें कांग्रेस मतदाता अधिकार यात्रा की जनसभा में दी गई। पिछले महीने राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके लिए घर बनाने का काम शुरू हुआ था। अब कांग्रेस ने उस घर की चाबी परिवार को सौंप दी है।

जागरण संवाददाता, गयाजी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की शाम गयाजी शहर के खालिस पार्क में आयोजित कांग्रेस मतदाता अधिकार यात्रा की जनसभा में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिजनों को घर की चाबी दी।
उस दौरान राहुल गांधी के साथ मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को घर की चाबी सौंपी।
मालूम हो कि पिछले महीने जब राहुल गांधी गयाजी आए थे तो उन्होंने दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद दशरथ मांझी के परिजनों के लिए घर बनाने का काम शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस द्वारा बनाए गए घर की चाबी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।