Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी का आभार', बिना मांगे माउंटेन मैन के बेटे को मिला पक्का घर, चाबी लेकर बताई एक और इच्छा

    राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी खुश हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उनके परिवार के लिए पक्का घर बनवाया और गया दौरे में घर की चाबियां सौंपी। भागीरथ ने राहुल गांधी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई जिसपर राहुल गांधी ने टिकट देने का आश्वासन दिया है।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    'माउंटेन मैन' के बेटे भागीरथ मांझी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

    डिजिटल डेस्क, पटना। राहुल गांधी से मिलने के बाद 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे गदगद हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बारे में बताया। साथ ही चुनाव लड़ने के सवाल का भी जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से कच्चा घर था। वह पटना में जाकर राहुल गांधी से मिले थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे (राहुल गांधी) आकर उस रास्ते को देखें, जो मेरे पिता ने हथौड़े और छैनी से बनाया था। इस पर राहुल गांधी ने आने का वादा किया था।

    उन्होंने बताया कि जब राहुल गांधी आए तो साथ में खाट पर बैठे और नारियल का डाभा पिया। इसके बाद झोपड़ी में घुसकर बच्चों से मिले। इसके बाद राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी का हाथ पकड़कर गाड़ी पर बैठाया। इसके बाद राजगीर में मीटिंग के बाद भोजन किया और पटना चले गए और भागीरथ को घर भेजवा दिया।

    दशरथ मांझी के बेटे का कहना है कि लोकसभा में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने उनके परिवार के लिए एक पक्का घर बनवाया है, लेकिन पहले इसकी जानकारी उनको नहीं थी। जब ईंट और बालू गिरने लगा तो उन्होंने पूछा तो पता चला कि ये घर राहुल गांधी बनवा रहे हैं।

    भागीरथ मांझी ने कहा कि कारीगरों ने एक महीने में घर तैयार कर दिया। बाद में, उन्होंने गया दौरे के दौरान घर की चाबियां सौंप दीं। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के बहुत आभारी हैं।

    भागीरथ मांझी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से इसके बारे में बात हुई है। भागीरथ के मुताबिक, राहुल गांधी ने टिकट देने का आश्वासन भी दिया है। इसके लिए खाली सीट पर विचार किया जाएगा।

    नोट-: समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ।