Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: गयाजी में बारिश के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, कहा- ये जनता के आशीर्वाद का संकेत

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:10 PM (IST)

    गया में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों पर सवाल उठाए और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने सत्ता की राजनीति करने वालों की आलोचना की। सीपीआई-एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने लोकतंत्र की रक्षा पर जोर दिया।

    Hero Image
    वाेट चोरी का आरोप लगाते हुए राहुल ने भाजपा को घेरा

    जागरण संवाददाता, गयाजी। गयाजी शहर के खालिस पार्क में सोमवार की शाम आयोजित कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा जनसभा में अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन भीगते हुए भीड़ डटी रही और तालियों व नारों से नेताओं का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने मंच से कहा कि यह बारिश जनता के आशीर्वाद का संकेत है। उन्होंने केंद्र सरकार पर वाेट चोरी का आरोप लगाते हुए महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली पर भाजपा को घेरा। सभा में मौजूद राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों पर भी सवाल उठाए।

    उन्होंने कहा कि जो दल भाजपा की नीतियों के खिलाफ मजबूती से नहीं लड़ रहे, वे जनता के साथ गद्दारी कर रहे हैं। तेजस्वी ने लोगों से अपील की कि वे केवल उन दलों को समर्थन दें जो बेरोजगारी, सामाजिक न्याय और आम जनता के मुद्दों पर सच्चे मन से संघर्ष कर रहे हैं।

    वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी विपक्षी खेमे को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कई दल केवल सत्ता की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन जनता के असली मुद्दों से मुंह मोड़ लेते हैं। सहनी ने कहा कि आज देश की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन उसकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

    इस जनसभा में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। वहीं, सीपीआई-एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की है।

    उन्होंने चेतावनी दी कि जो विपक्ष जनता की जमीनी लड़ाई से दूर रहेगा, उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। बारिश के बावजूद सभा स्थल पर भीड़ ने डटे रहकर नेताओं का हौसला बढ़ाया।

    राहुल को देखने उमड़ा जनसैलाब

    वोटर अधिकार यात्रा के तहत सोमवार को लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गया जिले के गुरारु प्रखंड पहुंचे। यहां उन्होंने डबूर गांव में बने जर्मन हैंगर पंडाल में लगभग चार घंटे रुक कर भोजन व विश्राम किया।

    उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा.व कन्हैया कुमार भी यहां आए।

    बाद में निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी यहां आए। विश्राम स्थल पर राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की संख्या में INDIA गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण सुबह से ही उमड़े रहे। 

    डबूर गांव से लगभग चार बजे वोटर अधिकार यात्रा के काफिले के साथ उक्त सभी नेता गुरारु बाजार के बगडीहा मोड़ पहुंचे। रास्ते पड़ने वाले सभी गांवों के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ राहुल की एक झलक पाने के लिए बेताब रही।

    एक खुले वाहन पर सवार राहुल गांधी, दीपांकर, तेजस्वी व मुकेश सभी का हाथ हिला कर अभिवादन करते रहे। बगडीहा मोड़ पर काफिला पहुंचते ही यहां मौजूद हजारों की भीड़ में राहुल गांधी को नजदीक से देखने, हाथ मिलाने, वीडियो व फोटो लेने के लिए होड़ मच गई।

    इससे यहां अफरातफरी मच गई। राहुल के सुरक्षा कर्मियों, राजद के युवा कार्यकर्ताओं व पुलिस को राहुल के वाहन.के लिए रास्ता बनाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।