Protest Against Agnipath Scheme: आंदोलन पर बीजेपी एमएलए की बड़ी बात- सब माई-बाप के बहके बेटे, यह मेरी पार्टी पर हमला; देखें वीडियो
Protest Against Agnipath Scheme केंद्र सरकार की सेवा में बहाली की अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के दौरान बिहार के नवादा में बीजेपी एमएलए अरुणा देवी पर हमला किया गया। इसपर प्रिक्रिया देते हुए उन्होंने आंदोलनकारियों को मा-बाप के बहके बेटे बताया। साथ ही इसे बीजेपी पर हमला करार दिया।

पटना, आनलाइन डेस्क। Protest Against Agnipath Scheme: बिहार सहित देश भर में जगह-जगह केंद्र सरकार की सेना में बहाली की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। इसी क्रम में बिहार के नवादा में आंदोलनकारी छात्रों-युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वारिसलीगंज से विधायक अरुणा देवी (BJP MLA Aruna Devi) की गाड़ी पर हमला किया। पथराव में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद नवादा के सर्किट हाउस पहुंचीं विधायक ने कहा कि गाड़ी पर बीजेपी का झंडा देखकर उनपर हमला किया गया। हमलावर पढ़ने-लिखने वाले नहीं थे। वे सब बाप-माई के बहकल लड़के (बेटे) थे।
बीजेपी का झंडा देखकर किया हमला
मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि वे नवादा आ रही थीं कि स्टेशन रोड के तीन नंबर गुमटी के पास आंदोलनकारियों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी पर बीजेपी का झंडा देखकर उन्होंने हमला कर दिया। गाड़ी पर लगे झंडे और बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिण् गए। विधायक ने बताया कि उनकी गाड़ी पर बांस-बल्ले और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई।
Protest Against Agnipath Army Recruitment Scheme: बिहार के नवादा में जब आंदोलनकारियों ने बीजेपी एमएलए अरुणा देवी की गाड़ी पर हमला किया, तब उन्होंने क्या कहा, सुनिए।
#अग्निवीर #AgnipathRecruitmentScheme #Agnipath #AgnipathScheme #Agniveer pic.twitter.com/2UyCnH3Sud
— AMIT ALOK (@amitalokbihar) June 16, 2022
आंदोलकारी थे बाप-मां के बहके बेटे
विधायक ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हमलावरों में छात्र शामिल नहीं थे। वे बाप-माई का बहकल लड़के (बटे) थे। वे बदमाश टाइप के लड़के थे, जिनका पढ़ने-लिखने से कोई वास्ता नहीं है।
घटना के वक्त पता नहीं था कारण
विधायक ने कहा कि घटना के वक्त उन्हें आंदोलन व उपद्रव के कारण का पता नहीं था। वहां से किसी तरह बचकर सर्किट हाउस आने के बाद पता चला कि सेना में बहाली को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।