Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू नेता के मैरेज हाल से सात लाख की संपत्ति चोरी, साउंड सिस्टम पर किया हाथ साफ

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 03:51 PM (IST)

    जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पवन कुमार के मैरेज हाल से चोरों ने सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। मैरेज हाल अशोका इन नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास है। चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और साउंड सिस्टम चोरी कर ली।

    Hero Image
    नवादा में मैरिज हॉल से सात लाख संपत्ति की चोरी

     संवाद सहयोगी, नवादा : बैंक का शटर काटने के बाद अब चोरों ने जदयू नेता को निशाना बनाया है। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पवन कुमार के मैरेज हाल से चोरों ने सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। मैरेज हाल अशोका इन नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास है। चोर दीवार फांद कर अंदर घुसे और साउंड सिस्टम की चोरी कर ली। जदयू ने ता ने बताया कि बुधवार को उनके मैरेज हाल में एक शादी समारोह की बुकिंग है। इसके लिए मंगलवार को ही साउंड सिस्टम लाकर रख दिया गया था। बुधवार की सुबह जब मैरेज हाल पहुंचे तो देखा कि पूरा सिस्टम गायब है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों के होने का अनुमान

    जदयू नेता ने अनुमान लगाया कि घटना को अंजाम देने में आधा दर्जन या इससे अधिक संख्या में अपराधी होंगे। क्योंकि सभी सिस्टम काफी भारी है, जिसे आसानी से नहीं ले जाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि अपराधी कोई वाहन लेकर पहुंचे होंगे, तभी सामान को ले जा सके होंगे। उन्होंने बताया कि अलग-अलग वाट के चार एम्पलीफायर, दो मिक्सर मशीन समेत अन्य सामानों की चोरी हुई है। 

    लगातार दूसरे दिन पुलिस को चोरों ने दी चुनौती

     पुलिसिंग सिस्टम बेपटरी होने की वजह से बेखौफ अपराधी खूब फायदा उठा रहे हैं। एक दिन पहले नगर थाना से सटे बैंक आफ इंडिया का शटर काट दिया गया था। अब दूसरे दिन मैरेज हाल में चोरी हो गई। आलाधिकारियों की लचर रवैये के कारण मातहत पुलिस पदाधिकारी घटनाओं को रोकने के प्रति गम्भीर नहीं हैं।