Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार लेते ही एक्शन में आए प्रोवीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 11:09 PM (IST)

    राजभवन द्वारा मगध विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति बनाया गया। प्रभार ग्रहण करते ही प्रो. सिंह पूरे एक्शन में आ गए हैं। भले ही उन्हें रूटीन वर्क का प्रभार मिला हो लेकिन वे विवि की कार्यप्रणाली में सुधार लाने को संकल्पित दिख रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने विवि के प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मियों की सुध ली।

    Hero Image
    मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार लेते ही एक्शन में आए प्रोवीसी

    गया । राजभवन द्वारा मगध विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति बनाया गया। प्रभार ग्रहण करते ही प्रो. सिंह पूरे एक्शन में आ गए हैं। भले ही उन्हें रूटीन वर्क का प्रभार मिला हो, लेकिन वे विवि की कार्यप्रणाली में सुधार लाने को संकल्पित दिख रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने विवि के प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मियों की सुध ली। परीक्षा शाखा का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई छात्रों से बातचीत की और उनकी समस्या का समाधान संबंधित कर्मियों को यथाशीघ्र करने को कहा। वहीं, शुक्रवार को विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों का दौरा कर शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर वर्ग संचालन तक का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    परिषद के छात्रों ने प्रभारी कुलपति को सौंपा मांगों का ज्ञापन

    फोटो-27

    जागरण संवाददाता, बोधगया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य वंदना भगत के नेतृत्व में मविवि के प्रभारी कुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह से मिलकर मांगों का एक ज्ञापन शुक्रवार को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विभाग संयोजक अमन कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी शैक्षिक संस्थान का श्रृंगार वहां के छात्र होते हैं, लेकिन जब छात्र ही परेशान रहे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि प्रभारी कुलपति को छात्रहित से संबंधित 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें छात्रों को मूल प्रमाणपत्र मिलने में हो रहे विलंब, कई सत्रों का लंबित पंजीयन को अविलंब कराना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदित छात्राओं के आवेदन को जल्द से जल्द सत्यापन सहित अन्य शामिल है। इस पर प्रभारी कुलपति ने गंभीरता से विचार करते हुए सभी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष कुमार सुमन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार, विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार, सुबोध कुमार पाठक, प्रवीण कुमार, जिला संयोजक प्रशांत कुमार शामिल रहे।