नवादा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेशोत्सव अभियान का किया गया शुभारंभ
प्रखंड मेसकौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। प्रखंड के जो लोग अपनी बच्ची का कक्षा छठी में नामांकन करवाना चाहते हैं। वे शीघ्र कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मेसकौर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा)। प्रखंड मेसकौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन प्रारंभ हो चुका है। प्रखंड के जो लोग अपनी बच्ची का कक्षा छठी में नामांकन करवाना चाहते हैं। वे शीघ्र कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मेसकौर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस विद्यालय में कक्षा छठी से आठवीं तक नि:शुल्क शिक्षण के साथ छात्रावास, भोजन सुविधा के साथ-साथ महीने में सर्फ, साबुन, कॉपी, कलम एवं अन्य सामग्री सभी बालिकाओं को प्रदान की जाती है। उक्त जानकारी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन संजू कुमारी ने दी।
बता दें कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। नामांकन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार वाहन को गांवों के भेजा जा रहा है।
बता दें कि कमजोर व पिछड़े वर्ग की बच्चियों को भी पढ़ने लिखने का समान अवसर प्रदान करना इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य है। बीपीएल परिवारों की जो बच्चियां बीच में पढाई छोड़ देती हैं, उनके लिए ये विद्यालय आगे पढने में सहायक होते हैं। बालिका शिक्षा दर को बढ़ाना भी इसका महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
सर्वशिक्षा अभियान के तहत इस स्कूल में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के बालिकाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। नामांकित सभी बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ ठहरने और भोजन की व्यवस्था प्रदान की जाती है। विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान, रास्ट्रीय बालिका शिक्षा कार्यक्रम और महिला समाख्या कार्यक्रमों के तहत तैयार किया गया है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढने वाली लडकियों में 75 फीसद एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समूह से आती हैं, जबकि 25फीसदी सीटें बीपीएल परिवारों के लड़कियों के लिए आरक्षित है। विद्यालय में प्रवेश के लिए सालाना परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिनमे से उच्च रैंक लाने वाले बालिकाओं को प्राथमिक तौर पर नामांकन दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।