Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी की बड़ी सौगात, अमृत भारत एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन का करेंगे शुभारंभ

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से दो ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस गया से नई दिल्ली और मेमू पैसेंजर कोडरमा से वैशाली तक चलेगी। इन ट्रेनों से मगध के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। गया जो बौद्ध और हिंदू तीर्थ यात्रियों का केंद्र है अब राजधानी से बेहतर ढंग से जुड़ जाएगा। यह रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण कदम है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री करेंगे अमृत भारत एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन का शुभारंभ। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को गया जंक्शन से दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें से पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया से नई दिल्ली के बीच चलेगी, जबकि दूसरी मेमू पैसेंजर ट्रेन कोडरमा से वैशाली तक चलाई जाएगी, जो गया जंक्शन से होकर गुजरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से गया सहित पूरे मगध क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस गया और दिल्ली के बीच एक तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

    इस ट्रेन की शुरुआत से न केवल आम यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि व्यापारिक और धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए भी यह सुविधा बेहद उपयोगी होगी। गया, जो बौद्ध और हिंदू तीर्थ यात्रियों का प्रमुख केंद्र है, अब राजधानी से और बेहतर जुड़ जाएगा।

    छोटे स्टेशनों से आवाजाही आसान

    वहीं, दूसरी ओर, मेमू पैसेंजर ट्रेन, जो कोडरमा से वैशाली के बीच चलेगी, गया, नवादा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाएगी। बारंबार चलने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी और छोटे स्टेशनों से आवाजाही आसान हो सकेगी।

    प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल रेलवे के बुनियादी ढांचे के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है। स्वच्छ, सुरक्षित और समयबद्ध सेवा देने वाली इन ट्रेनों से क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है। पर्यटन, रोजगार और व्यापार की संभावनाएं भी अब और प्रबल होंगी।

    स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह है। लोगों को विश्वास है कि इन ट्रेनों से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र को नई पहचान भी मिलेगी।

    रेलवे अधिकारियों ने भी उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। गया जंक्शन से चलने वाली ये दोनों ट्रेनें क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी और प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेंगी।

    पीएम मोदी के गयाजी आगमन की तैयारी में भाजपा की समीक्षा बैठक

    वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को गया जी आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा की करायपरसुराय मंडल कमेटी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

    मंडल अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में रविवार शाम को प्रखंड के कुड़ी पोखर स्थित शिशु विद्यालय के प्रांगण में यह बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे बड़ी संख्या में गया जी पहुंचें।

    इस बैठक में भाजपा के जिला मंत्री योगेंद्र कुमार मंडल, हिलसा विधानसभा संयोजक अनुग्रह नारायण, अरविंद कुमार यादव, प्रीतम कुमार पांडे, राजबली बिंद, हरिप्रसाद सहित मंडल के सभी मोर्चा के प्रभारी, पंचायत और बूथ प्रभारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री के स्वागत को सफल बनाना था।