पीएम मोदी के हाथों से घर की चाबी लेते ही खिला मुस्तरी खातून का चेहरा, बोलीं- सोचा ना था कभी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाबी जरूरतमंदों को सौंपी। मुस्तरी खातून को चाबी मिलने पर खुशी हुई उन्होंने इसे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बताया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी परिवार बेघर न रहे। मुस्तरी ने बताया कि उन्हें आवास योजना के तहत दो लाख रुपये मिले थे जिससे उन्होंने पक्का घर बनाया।

जागरण संवाददाता, गयाजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गरीबों ओर जरूरतमंदों के सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित घरों की चाबी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 48 के मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद मोहल्ला के मुस्तरी खातून को सौंपी।
बोधगया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से ही पीएम ने प्रतीकात्मक रूप में चाबी थमाई तो परिवार गदगद होकर भावुक हो उठे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गरीब का सपना है कि उनका भी एक पक्का घर हो, जिसमें परिवार सुरक्षित जीवन जी सके। केंद्र सरकार का संकल्प है कि देश का कोई भी परिवार बेघर न रहे। चाबी पाकर मुस्तरी खातून के चेहरे खिल उठे।
उन्होंने कहा कि जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है। प्रधानमंत्री गरीबों के मसीहा है। उन्होंने कहा कि अब वे अपने बच्चों को सुरक्षित छत के नीचे पाल-पाेस सकेंगी। आंखों में खुशी के आंसू थे। कभी सोचा भी नहीं था कि अपना पक्का का घर होगा।
अब बन गया पक्का घर
मुस्तरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तरह दो लाख रुपये की राशि सरकार द्वारा दिया गया था। पहले मिट्टी का घर था। राशि मिलने के बाद दो कमरे का पक्का का घर बना लिया। कुछ राशि लगाने के बाद घर पक्का का बना गया है। घर बनने से हमें आराम मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घर की चाबी देने की सूचना पांच दिन पहले नगर निगम के कर्मियों द्वारा दिया गया था। उन्होंने कहा मैनें सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री अपने हाथों से घर की चाबी देंगे।
सूचना मिलने में मन पूरी तरह से गदगद हो उठा। उन्होंने कहा घर के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाएं भी सरकार ने उपलब्ध कराई है। बिजली बिल का एक पैसा अब नहीं लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।