Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gaya Junction: गया जंक्शन पर तैयारियां जोरों पर, पीएम मोदी 22 अगस्त को करेंगे दो ट्रेनों का शुभारंभ

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। गया जंक्शन पर इसकी तैयारी चल रही है। डीआरएम उदय सिंह मीणा ने स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म छह और सात पर पंडाल बनेगा। यात्री सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। पितृपक्ष मेले के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

    Hero Image
    गया जंक्शन पर तैयारियां जोरों पर, पीएम 22 अगस्त को करेंगे दो ट्रेनों का शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और कोडरमा-वैशाली बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर गया जंक्शन पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीणा ने स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमें इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। साथ ही डीआरएम ने अधिकारियों से अपील की कि वे अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि गया जंक्शन को नया स्वरूप देकर यात्रियों को बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है।

    छह-सात नंबर प्लेटफॉर्म पर होगा मुख्य आयोजन:

    निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने विशेष रूप से प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहीं पर पंडाल का निर्माण किया जाएगा और उद्घाटन कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।

    उन्होंने स्टेशन परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और यात्री सूचना प्रणाली को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दौरान यात्रियों और आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

    यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पर सख्त निगरानी:

    निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी कि वे यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दें। उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेशन पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

    साथ ही भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और त्वरित समाधान किया जाएगा।

    पितृपक्ष मेले के लिए विशेष इंतजाम:

    डीआरएम ने स्पष्ट किया कि 22 अगस्त के उद्घाटन समारोह के बाद रेलवे प्रशासन की प्राथमिकता पितृपक्ष मेला की तैयारियों पर होगी। उन्होंने कहा कि छह सितंबर से पहले गया जंक्शन पर हर सुविधा को पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा कर सकें।

    अधिकारियों की टीम रही मौजूद:

    निरीक्षण के समय डीआरएम के साथ सीनियर डीईएन समन्वय सूरज कुमार, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन, आरपीएफ कमांडेंट जेबी राज, सीनियर डीओएम केशव आनंद, सीनियर डीएमई नितिन कुमार और सीनियर डीएसटीई विवेक सौरभ सहित गया स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह के अलावे कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।