Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Paksha: भजन संध्या की शुरुआत, पर्यटन मंत्री बोले टेंट सिटी को सार्थक, नहीं मिली कोई शिकायत

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 02:51 PM (IST)

    पितृपक्ष मेला महासंगम पर टेंट सिटी में ठहरे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का उद्घाटन पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने दीप प्रज्वलन कर किए। मंत्री ने जिला पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष पर की गई तैयारियों की काफी सराहना की है।

    Hero Image
    पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत की तस्वीर, जागरण आर्काइव

     जागरण संवाददाता, गया : पितृपक्ष मेला महासंगम पर टेंट सिटी में ठहरे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का उद्घाटन पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने दीप प्रज्वलन कर किए। मंत्री ने जिला पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर की गई तैयारियों की काफी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कहीं से कोई खामियां सुनने को नहीं मिल रहा है। हर जगह तीर्थयात्री सिर्फ प्रशासन की तैयारियों का गुणगान ही कर रहे हैं। उन्होंने जिला पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला जिला पदाधिकारी के देखरेख में काफी सुसज्जित तरीके से आयोजन किया गया है, जिसके लिए काबिले तारीफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्याप्त संख्या में शौचालय पेयजल और भोजन की व्यवस्था

    20 साल के राजनीतिक कैरियर में इतनी मेहनत करते हुए किसी पदाधिकारी को नहीं देखा हूं जो इस मेले में काफी मेहनत से पदाधिकारी और प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री होने के बावजूद लगातार पांच से छह बार टेंट सिटी का औचक निरीक्षण किए हैं। यहां ठहरने वाले तीर्थ यात्रियों द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर की गई तैयारियों का काफी सराहनी है। उन्होंने कहा कि मध्यम परिवार को आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह काफी अच्छी पहल है जो लोग सीधे टेंट सिटी में आ रहे हैं। यहां पर्याप्त संख्या में शौचालय पेयजल की व्यवस्था तथा निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है। कोई तीर्थयात्री सड़क पर ना सोए यह सोचकर टेंट सिटी बनाया गया है और इस भीड़ को देखकर यह साबित हो रहा है कि टेंट सिटी का निर्माण किया जाना काफी सकारात्मक पहल रहा है।

    टेंट सिटी में ठहरे 1437 यात्री

    जिला पदाधिकारी डा.त्यागराजन एसएम ने कहा कि रविवार को टेंट सिटी में कुल 1437 तीर्थयात्री ठहरे हुए हैं जो लगभग टेंट सिटी की आवासन क्षमता भर चुका है। उन्होंने बिहार सरकार तथा पर्यटन विभाग को धन्यवाद भी दिया है। इसके उपरांत भजन संध्या का गणेश वंदना से शुरुआत की गई। गणेश वंदना तमाम तीर्थ यात्रियों को काफी भाया सभी ने तालियों से आनंद उठाया। इससे पहले शिव कैलाश डालमिया ने वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को शाल भेंट कर सम्मानित किए।