पितृपक्ष में आने वाले पिंडदानियों की सेवा अतिथि देवो भव: के तहत की जाएः डीएम
ज़िलाधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न बैंकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गया : ज़िलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न बैंकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ष लाखों की संख्या में पिंडदानी पितृपक्ष मेला के दौरान गया आते हैं। हर वर्ष आप सभी बैंकर एवं स्वयंसेवी संस्थानों के स्वयंसेवक यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेला का माहौल कुछ अलग है, क्योंकि दो वर्षों के बाद यह पितृपक्ष मेला का आयोजन वृहद पैमाने पर हो रहा है तथा अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने की पूरी संभावना है।
बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान की रहे सक्रियता तथा भागीदारी
आप सभी बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान अपनी सक्रियता तथा भागीदारी को और अधिक प्रभावी बनाकर यात्रियों की सेवा में समर्पित रहने का कार्य करें। सभी पिंडदान की सेवा अतिथि देवो भवः के तर्ज पर करें। बैठक में एडीएम गया ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल हेतु आर ओ प्लांट, हेल्थ चेक अप कैंप, अद्भुत टिमटिमाती आकर्षक लाइट, प्लांटेशन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
हेल्थ चेकअप कैंप, चार से पांच विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि एसबीआई द्वारा मेला क्षेत्र में हेल्थ चेक अप कैंप, चार से पांच विभिन्न स्थानों पर व पेयजल की व्यवस्था किया जा रहा है। बैंक आफ़ बड़ोदा द्वारा 50 पीस जैकेट, रेलवे स्टेशन के समीप हेल्प डेस्क तथा विष्णुपद मंदिर के समीप वाटर कूलर लगवाया जा रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा अक्षय वट वेदी स्थल के समीप आकर्षक लाइटिंग का कार्य कराया जा रहा है। बैंक आफ महाराष्ट्र द्वारा मेला क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा नेहरू युवा केंद्र को 50 पीस जैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।
इंडियन बैंक द्वारा संवास सदन समिति को 20 आकर्षक पंखा उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक आफ इंडिया द्वारा पांच इ- रिक्शा, अक्षय वट वेदी स्थल के समीप वाटर कूलर तथा क्वाइंन वेंडिंग मशीन लगवाया जा रहा है। केनरा बैंक द्वारा पांच इ-रिक्शा, मोबाइल एटीएम तथा विष्णु भवन एवं अशोक अतिथि भवन में पर्याप्त संख्या में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स लगवाया जा रहा है। यूनियन बैंक द्वारा प्रेतशिला तथा सीता कुंड के समीप पेयजल की सुविधा मुहैया कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।