Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: बिहार के गया OTA में पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे नए 128 सैन्य अधिकारी, देखें शानदार तस्वीरें

    By neeraj kumarEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 09:38 AM (IST)

    Bihar News गया के ओटीए में शानदार तरीके से पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है । इसके मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार है । इस वर्ष गया ओटीए से 128 सैन्य अधिकारी बनने वाले हैं इसमें 121 भारतीय मूल के जेंटलमैन कैट्स है और सात मित्र देश है। पासिंग आउट परेड को देखने देश के अलग-अलग प्रदेशों से जेंटलमैन क्रेडिट के माता-पिता सैन्य अधिकारी मौजूद है।

    Hero Image
    गया ओटीए पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करते नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार (जागरण)

    जागरण संवाददाता,गया। गया के ओटीए में शानदार तरीके से  पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है । इसके मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार है । इस वर्ष गया ओटीए से 128 सैन्य अधिकारी बनने वाले हैं, इसमें 121 भारतीय मूल के जेंटलमैन कैट्स है और सात मित्र देश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार आकर्षक पासिंग आउट परेड को देखने के लिए देश के अलग-अलग प्रदेशों से जेंटलमैन क्रेडिट के माता-पिता सैन्य अधिकारी मौजूद है।

    ओटीए गया एक प्रीमियम प्रशिक्षण संस्थान है जो भारतीय सेना के भावी नायकों को कमीशनिंग से पहले सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के जेंटलमैन कैडेटों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण और शारीरिक उत्कृष्टता के उच्च मानकों को प्रदर्शित किया गया।

    स्टेडियम में उनके प्रदर्शन को दर्शकों की एक बड़ी भीड़ मौजूद रहा। इसमें पासिंग आउट कोर्स, उनके माता-पिता, गणमान्य व्यक्ति और स्कूली बच्चे शामिल थे। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

    अकादमी में प्रशिक्षण का उद्देश्य जेंटलमैन कैडेटों के बीच शारीरिक फिटनेस, साहस की भावना के साथ एक मजबूत दिमाग और सामरिक कौशल विकसित करना शामिल है। जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी करते हुए कई करतब दिखाए, जिसमें टेंट पेगिंग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे।

    इसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स ने अपनी जिम्नास्टिक और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों का मन मोह लिया।

    विविध ध्वजों के साथ माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट द्वारा आकर्षक फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, आर्मी डॉग शो और मिलिट्री बैंड के प्रदर्शन ने भी राजवर्धन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    पासिंग आउट कोर्स : शरदकालीन सत्र -कमीशन प्राप्त होने वाले जीसी की कुल संख्या -128, टीईएस 42-94 की जीसी (भारतीय)-एससीओ के जीसी 51- 27 5. मित्रवत विदेशी देशों से जीसी - 07 (भूटान - 05, वियतनाम-02), बिहार से जीसी का कमीशन प्राप्त होना है।