Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं पर बढ़ा लोगों का भरोसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 11:00 PM (IST)

    गया। जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। बिहार के नोडल आफिसर अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि पटना के बाद बिहार में गया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सबसे बड़ा केंद्र है। हर माह 60 लाख से ऊपर की दवाओं की बिक्री होती है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाओं पर बढ़ा लोगों का भरोसा

    गया। जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। बिहार के नोडल आफिसर अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि पटना के बाद बिहार में गया में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सबसे बड़ा केंद्र है। हर माह 60 लाख से ऊपर की दवाओं की बिक्री होती है। यहां बाजार में बिकने वाली दवाओं के मुकाबले 80 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। गया जिले में 16 जन औषधि केंद्र संचालित हैं। इसमें तीन प्रमुख अस्पतालों अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल और प्रभावती अस्पताल के अलावे शहर के 13 स्थानों पर दुकानें खुली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के आजाद पार्क स्थित जनऔषधि केंद्र के प्रोपराइटर सुबोध कुमार ने कहा कि दवा की खपत बढ़ी है लोगों में जागरूकता भी बढ़ गई।

    -

    डेल्हा में जल्द खुलेगा केंद्र:

    शहर के डेल्हा बस स्टैंड के पास डा. सुनील कुमार कैप्टन के द्वारा जन औषधि केंद्र खोलने की प्रकिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही शहर में तीन केंद्रों में से पहला जनऔषधि केंद्र खुल जाएगा। इससे डेल्हा, मंदराजबिगहा, कुजापी, खरखुरा, भटबिगहा के अलावे गया-टिकारी रोड़ से आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। एक हजार से अधिक तरह की दवाएं उपलब्ध :

    शहर के जन औषधि केंद्रों पर एक हजार से अधिक तरह की दवाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं। इसमें विभिन्न गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज, बीपी, मानसिक बीमारी, कैंसर समेत अन्य सामान्य और गंभीर बीमारी की दवाइयां उपलब्ध हैं। बाजारों में एक सौ रुपए तक के मूल्य में मिलने वाले सेनेटरी पैड यहां सिर्फ 10 रुपये में ही उपलब्ध है। साथ ही प्रोटीन पाउडर, गैस, मल्टी विटामिन, हृदय रोग, मानसिक रोग, सर्दी, खांसी, बुखार, मल्टी विटामिन के साथ चर्म रोग की दवा की डिमांड देखने को मिल रही है। हर माह में 60 लाख की दवा की होती है खपत :

    इन दिनों प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर दवाओं को खरीदारों की भीड़ काफी बढ़ गई है। गुणवत्ता व सस्ती होने के कारण इन केंद्रों पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। पहले लोगों के बीच प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की जानकारी नहीं थी। इसलिए उतनी भीड़ देखने को नहीं मिलती थी लेकिन लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसका असर केंद्रों में साफ दिख रहा है। अब गया के 16 जनऔषधि केंद्रों से हर माह लगभग 60 लाख की दवाओं की खपत हो रही है।

    --

    केंद्र सरकार की अच्छी पहल :

    प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार के मुकाबले में काफी सस्ती दवाएं मिलती हैं। ग्राहक रामशरण सिंह ने बताया कि दवा की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। कहा कि जिस दवा की कीमत बाजार में 100 रुपये है। वहीं दवा जनऔषधि केंद्र में महज 10 रुपये में मिलती है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से अच्छी पहल है। बीमारों के लिए यह एक तरह से वरदान है।

    comedy show banner
    comedy show banner