पावड़ा यात्रा के साथ चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न
गया । रथ यात्रा 2019 को लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर में संचालित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुक्रवा
गया । रथ यात्रा 2019 को लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर में संचालित चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुक्रवार को पावड़ा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। पावड़ा यात्रा के तहत भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमा को आदि शंकराचार्य मठ से पारंपरिक तरीके से मंदिर परिसर लाया गया। इसके पहले मठ के ठाकुरबारी में प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया गया। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा को रथ पर सवार कर वापस लाया गया। जहां पूरी के आचार्यो की देखरेख में पूजा कर प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। वहां संध्या बेला में नित दिन की भांति भजन-आरती किया गया। उसके बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर न्यास समिति की अध्यक्ष उषा डालमिया, समाजसेवी संजय सिंह, रणविजय सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, अशोक यादव, लल्लू जी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।