पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 10 नवंबर से चलेगी डेहरी के रास्ते, आंदोलन के बाद ECR ने लिया निर्णय
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने लोगों की मांग और आंदोलन के बाद पटना -सिंगरौली एक्सप्रेस (Patna-Singrauli Express) को डेहरी के रास्ते 10 नवंंबर से चलाने का निर्णय लिया है। पटना से यह ट्रेन 10 नवम्बर को देर शाम 7.30 बजे खुलेगी।

डेहरी आन सोन (रोहतास), संवाद सहयोगी। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने पटना -सिंगरौली एक्सप्रेस (Patna-Singrauli Express) को डेहरी के रास्ते 10 नवंंबर से चलाने का निर्णय लिया है। पटना से यह ट्रेन 10 नवम्बर को देर शाम 7.30 बजे खुलेगी। वहां से पुनपुन, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर, बेला, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड होते डेहरी आन सोन रात 11 बजे पहुंचेगी। यहां 25 मिनट ठहराव के बाद 11 .25 बजे सिंगरौली को रवाना होगी। वही सिंगरौली से 11 नवम्बर को शाम 6.30 बजे खुलकर यहां रात 1.30 पहुचेगी। 25 मिनट ठहराव के बाद पटना को रवाना होगी ।
एक नवंबर से पुरानी रूट पर परिचालन की घोषणा पर नहीं हुआ अमल
पटना-पलामू लिंक एक्सप्रेस से सिंगरौली कोच को हटाकर पटना से बीते 12 अक्टूबर से सोननगर के रास्ते नई ट्रेन पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है। इसको लेकर शहरवासी आक्रोशित थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भी ईसीआर के जीएम से इस ट्रेन को पूर्व की तरह डेहरी आन सोन के रास्ते चलाने की मांग की थी। टीम डेहरीयंस, डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स और राजद कार्यकर्ताओ ने इस मांग को लेकर गत 17 अक्टूबर को धरना दिया था। आंदोलन के बाद एक नवंबर से इस ट्रेन को डेहरी के रास्ते चलाने की घोषणा की गई। लेकिन एक नवंबर से परिचालन शुरू नहीं किया गया।
सांसद ने भी की मांग, यूथ इंडिया के संस्थापक ने दिया धरना
तब स्थानीय सांसद महाबली सिंह, पूर्व सांसद व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, स्थानीय विधायक फतेहबहादुर सिंह, डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप, टीम डेहरीयंस के चंदन कुमार, रंजीत कुमार ने जीएम और रेल मंत्रालय को पत्र लिखा। विभिन्न संगठनों ने चेतावनी दी थी कि मांग पूरी नहींं की गई तो आंदोलन करेंगे। इसके बाद यूथ इंडिया के संस्थापक शिव गांधी ने एक नवंबर को इसी मुद्दे पर एक नवंबर को सोननगर स्टेशन पर ट्रेन की इंजन के सामने धरना दिया थ। इस कारण ट्रेन करीब 38 मिनट तक रुकी रही। उन्हें रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन अब लोगों की मांगों के अनुरूप ट्रेन को पुरानी रूट पर चलाने की घोषणा की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।