Bihar News: अवैध नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हंगामा, तोड़फोड़ और सड़क जाम
गया जिले के गुरुआ प्रखंड में एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 42 वर्षीय शिव चौधरी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की और डॉक्टर की पिटाई भी की। परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

संवाद सूत्र, गुरुआ (गया)। गया जिले के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में संचालित एक नर्सिंग होम में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान 42 वर्षीय मरीज शिव चौधरी की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और घंटों सड़क जाम किया।
आक्रोशित भीड़ ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर दी और वहां तैनात डॉक्टर की भी पिटाई की। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उग्र भीड़ को काफी देर तक नियंत्रित नहीं कर सकी। मृतक की पहचान बड़ही बिगहा गांव निवासी शिव चौधरी के रूप में हुई है।
स्वजनों ने बताया कि उन्हें पेट दर्द की शिकायत पर घर के पास ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर फैली स्वजन और ग्रामीण भड़क उठे।
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में लापरवाही पूर्ण इलाज के कारण मरीज की जान गई।घटना की सूचना पर गुरुआ थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे लेकिन भीड़ के गुस्से के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई।
इस बीच हंगामे के दौरान डॉक्टर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि उक्त नर्सिंग होम संचालक पर पहले से ही गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक संचालित हो रहे हैं। जहां बिना अनुभवी चिकित्सकों के इलाज किया जा रहा है। इससे मरीजों की जान पर खतरा मंडराता रहता है।
उन्होंने प्रशासन से अवैध नर्सिंग होम पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।