गयाजी डैम पर बने पाथ-वे का नाम मां सीता पथ, इस पथ से अब सीताकुंड जाना होगा आसान, पितृपक्ष मेला शुरू
विष्णुपद के देवघाट पर बना गयाजी रबर डैम पर सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उदघाटन किया। डैम पर पथ-वे का नाम सीएम ने मां सीता पथ रखा है। म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गया : गया के विष्णुपद के देवघाट पर बना गयाजी रबर डैम पर सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उदघाटन किया। इस डैम पर बनाकर पथ-वे का नाम बदल दिया गया है। सीएम ने इसका नाम मां सीता पथ रखा है। चूंकि इस पथ से पिंडदानी सीताकुंड जाते हैं। इसलिए इसका नामकरण मां सीता पथ रखा गया है। बता दें कि पहले सीताकुंड जाने में पिंडदानियों को बहुत ज़्यादा दिक़्क़त होती थी लेकिन अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीता पथ बनाकर इसे बेहद आसान कर दिया है।
रिक्शा की सवारी किए सीएम व डिप्टी सीएम
देवघाट पर गयाजी डैम का लोकार्पण करने के बाद सीएम व डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री व अधिकारी मां सीता पथ को पैदल पार किए। उसके बाद सभी इ-रिक्शा पर सवार हो गए। जहां से सभी सीताकुंड पहुंचे। सीता कुंड में पूजा-अर्चना करने के बाद एसडीआरएफ के नाव पर सवार होकर पुन: देवघाट पहुंचे। इस दौरान नाव से गया जी डैम का नज़ारा देखकर और फल्गु नदी में नाव की सवारी कर CM नीतीश कुमार काफ़ी प्रसन्न दिखे।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
गया एयरपोर्ट से लेकर विष्णुपद के देवघाट, देवघाट से विष्णुपद, विष्णुपद से एयरपोर्ट तक सुरक्षा की चाक-चौबद व्यवस्था की गई थी। खुद एसएसपी हरप्रीत कौर ने सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। ताकि कहीं कोई चूक ना रहे। चप्पे-चप्पे पर जवानों को लगाया गया है। गया पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी हर मोर्चे पर तैयार थे। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने पर जांच पड़ताल की गई।
विष्णुपद मंदिर प्रांगण में तर्पण स्मारिका का विमोचन
सीएम ने विष्णुपद मंदिर प्रांगण में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के शुभारंभ के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा तर्पण स्मारिका का विमोचन भी किया। इसके साथ ही अधिकारिक रूप से पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का शुभारंभ हो गया । सीएम नीतीश कुमार द्वारा विमोचन करने के बाद तर्पण आम लोगों के लिए उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।