Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेहरी ऑन सोन-गया रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का अब तक शुरू नहीं हुआ परिचालन, मुसीबत झेलते हैं क्षेत्र के लोग

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 10:20 AM (IST)

    कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में बंद पड़े डेहरी ऑन सोन - गया रेलखंड पर रेल मंत्रालय की ओर से अब तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं कराया गया है । इससे इस रेल खंड के लोगों की समस्या बढ़ गई है ।

    Hero Image
    गया-डेहरी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनें नहीं चल रहीं। जागरण

    संवाद सूत्र, गुरारू (गया)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घोषित की गई लॉकडाउन के कारण मार्च महीने से रेल परिचालन. केंद्र सरकार ने बंद कर दिया था । अब सभी रूटों पर धीरे धीरे मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का  परिचालन शुरू किया गया है । लेकिन अभी तक डेहरी  ऑन सोन - गया रेलखंड पर रेल मंत्रालय के द्वारा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं कराया गया है । इससे इस रेल खंड के लोगों की समस्या बढ़ गई है । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    रेल परिचालन बंद रहने से बढ़ गई थी  परेशानी- रेल परिचालन बंद हो जाने के बाद डेहरी ऑन सोन,  सोननगर,  चिरैला पौथु हॉल्ट,  अनुग्रह नारायण रोड,  फेसर,  बाघोई कुशा,  जोखिम, देव रोड हाल्ट, रफीगंज,  इस्माइलपुर,  गुरारू,  परैया,  कष्टा रेलवे स्टेशनों से जुड़े लोगों की कहीं भी आवागमन में  घोर समस्या खड़ी हो गई थी ।

     

    लॉकडाउन में छूट मिलने पर बस  और ऑटो चलने से चल रहा था काम  

    लॉकडाउन में छूट मिलने पर इन स्थानों में से कुछ स्थानों से निजी बसों और ऑटो का परिचालन शुरू हो गया था। जिससे रफीगंज, इस्माइलपुर, गुरारू, परैया व कष्ठा  आदि रेलवे स्टेशनों से जुड़े लोगों को थोड़ी सहूलियत मिल गई थी। रफीगंज से आगे के रेलवे स्टेशनों से जुड़े लोग भी सड़क मार्ग का सीधा संपर्क नहीं रहने के कारण किसी तरह रफीगंज आकर  बस और ऑटो पकड़ कर आवागमन कर रहे थे ।अब सभी पुरानी रूटों पर बसों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है । जिसके बाद इन रेलवे स्टेशन से जुड़े सड़कों पर चल रही बसों को वाहन मालिकों ने हटा ली है । जिसके बाद अब इन क्षेत्रों के लोगों को बस की सुविधा मिलनी भी बंद हो गई है। जिससे समस्या और भी गंभीर हो गई है । लोगों का कहना है कि जल्‍द परिचालन शुरू नहीं किया गया तो उनलोगों के सामने समस्‍या और बढ़ जाएगी।