गया एयरपोर्ट पर धूमधाम से मनाया गया यात्री सेवा दिवस, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
बोधगया हवाई अड्डे पर यात्री सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने फलदार पौधे लगाए और यात्रियों का चंदन-माला से स्वागत किया। रक्तदान और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गया एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि 17 सितंबर को अब से यात्री सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

संवाद सूत्र, बोधगया, (गयाजी)। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, सबसे पहले एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। उसके बाद विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों का चंदन लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वहीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, इसके अलावा यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
गया एयरपोर्ट के निदेशक बगजीत शाहा ने कहा कि अब से 17 सितंबर को गया एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें यात्रियों की स्वागत से लेकर उपचार तक सुविधा मिलेगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच समन्वय को बढ़ावा देना है, ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। इस अवसर पर संयुक्त महा प्रबंधक (एटीसी) अवधेश कुमार, उप महाप्रबंधक संचार अविनाश सोरेन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अमित पांडे के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।