फिल्मी पर्दे पर दिखेंगे रोहतास बिहार के ये प्राकृतिक स्थल, इस फ़िल्म की हो चुकी शूटिंग, देखें तस्वीरें
सासाराम की प्राकृतिक सुंदरता अब फिल्मों के माध्यम से देश-विदेश के लोगों को देखने को मिलेगी।बिहार स्टेट फिल्म डेवलेपमेंट एंड फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड ...और पढ़ें

आदर्श तिवारी, सासाराम : रोहतास। जिले की प्राकृतिक सुंदरता अब फिल्मों के माध्यम से देश-विदेश के लोगों को देखने को मिलेगी। फिल्मों की शूटिंग के लिए जिले में मौजूद खूबसूरत स्थानों का डेटा तैयार किया जा रहा है। बिहार स्टेट फिल्म डेवलेपमेंट एंड फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक बंदना प्रेयसी ने डीएम को पत्र लिख जिले में उपलब्ध पर्यटन स्थल, महत्वपूर्ण गांव, खूबसूरत लैंड स्केप व उपलब्ध होटलों का ब्यौरा मांगा है। जिला प्रशासन भी निर्देश के आलोक में सूची तैयार करने में जुट गया है। जल्द ही इसकी सूची राज्य मुख्यालय को भेज दी जाएगी।

मांझी फ़िल्म के दृश्य में नवाजुद्दीन और राधिका आप्टे
मांझी द माउंटेन मैन की हो चुकी है शूटिंग
वर्ष 2015 में चर्चित बालीवुड फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धकी द्वारा अभिनीत फिल्म मांझी द माउंटेन मैन की शूटिंग सासाराम के अलग -अलग लोकेशनों पर हो चुकी है। फिल्म में जिला मुख्यालय स्थित शेरशाह सूरी का मकबरा, स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म व मांझर कुंड के दृश्यों को इसमें फिल्माया गया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावे द्वितीय रोल में मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी व चर्चित अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी काम किया है।
![]()
लोगों को बरबस अपनी तरफ़ खींचता मांझर कुंड जलप्रपात
वर्ष 1984 में सासाराम में हो चुका है बिहार इप्टा का राज्य सम्मेलन
जिले की कला व संस्कृति की समृद्धता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 1984 में बिहार इप्टा का राज्य सम्मेलन हो चुका है। उस दौरान रामेश्वर सिंह कश्यप इप्टा से जुड़े नाटककार, निर्देशक और अभिनेता तीनों थे। उस दौरान यहां पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा हुआ था।
![]()
शेरगढ़ क़िले से दुर्गावती नदी का मनोरम दृश्य
वर्तमान में भोजपुरी फिल्मों व प्रिवेडिंग वीडियो की हो रही है शूटिंग :
जिले के कई स्थानों पर अभी भी भोजपुरी फिल्मों के कुछ अंश, गाने, शार्ट फिल्म की शूटिंग होती रहती है। इसके अलावे विवाह के बंधन में बंधने जा रहे नवयुगल भी शादी से पूर्व की वीडियो शूटिंग के लिए यहां पहुंचते हैं। शादी ब्याह के दिनों में गत कई वर्षों से वीडियो शूटिंग कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य के अलावे उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लोग भी यहां पहुंचते हैं।

तुतला भवानी का आकर्षक जलप्रपात
इन स्थलों को किया जा सकता है चयनित
फिल्मों की शूटिंग के लिए पर्यटकों की पसंद में शुमार दुर्गावती जलाशय, इंद्रपुरी जलाशय, तुतला भवानी धाम वाटर फाल, मांझर कुंड वाटर फाल, शेरशाह सूरी का मकबरा समेत रोहतासगढ़ किला का चयन किया जा सकता है। इन जगहों पर सामान्य दिनों में भी पर्यटकों की भरमार रहती है। फिल्मों की शूटिंग के लिए चयन होने के बाद राज्य के साथ- साथ जिले के पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा व रोजगार के नए आयाम खुलेंगे। जिससे राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

ऐतिहासिक शेरशाह सूरी का मकबरा
क्या कहते हैं अधिकारी
रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया किबिहार स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा जिले के पर्यटन स्थल, महत्वपूर्ण गांव, खूबसूरत लैंड स्केप व उपलब्ध होटलों का ब्यौरा मांगा है। जहां आने वाले दिनों में फिल्म सूटिंग हो सके। यह सभी के लिए खुशी की बात है। जिले का चयन होने के बाद इसकी ख्याति देश विदेश में बढ़ेगी इसके अलावे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों के आने से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ने से राजस्व भी बढ़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही मुख्यालय को इससे अवगत करा दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।