कुख्यात इनामी बदमाश शादाब खान गिरफ्तार, चर्चित शेरघाटी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना में था शामिल
गया पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश शादाब खान उर्फ लल्लू खान को गिरफ्तार किया है। शादाब झारखंड का रहने वाला है और उस पर कई थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। तलाशी में उसके पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद हुए। वह शेरघाटी कोर्ट परिसर में फायरिंग और एक व्यक्ति की हत्या में भी शामिल था।

संवाद सहयोगी, शेरघाटी (गया)। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु जिला में कुख्यात अपराधकर्मियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार चल रही विशेष छापामारी अभियान में 50 हजार का इनामी बदमाश शादाब खान उर्फ लल्लू खान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
एएसपी शैलेंद्र सिंह शेरघाटी वन ने गुरुवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखंड का रहने वाला कुख्यात के खिलाफ अलग अलग थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज है।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि उक्त कुख्यात देलहो होते हुए मदनपुर के रास्ते औरंगाबाद जाने वाला है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सघन वाहन जांच लगाया गया जहां से एक बाइक पर सवार दो लोग पकड़े गए।
हिरासत में लिए गए बदमाश की पहचान शादाब खान उर्फ लल्लू खान ग्राम पथरा, वजूददीन खान ग्राम जोलह बीघा दोनों थाना प्रतापपुर चतरा झारखंड के रूप में की गई है।
देशी पिस्टल बरामद
उक्त पकड़ाए दोनों बदमाशों का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में शादाब खान उर्फ लल्लू खान के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन लगा हुआ जिसे अनलोड करने पर उसमें से छह जिंदा कारतूस , एक देशी कट्टा जिसे अनलोड करने पर उसमें से पांच जिंदा कारतूस एक वाई-फाई डिवाइस एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ।
वजुद्दीन खान के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत आमस में प्राथमिकी कराई गई है।
कोर्ट में की थी फायरिंग
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24 जुलाई 2024 को शेरघाटी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े कुछ अपराधियों के द्वारा पेशी में आए कैदी फोटो खान को गोली मारने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना की गई थी।
कोर्ट परिसर की सुरक्षा में नियुक्त एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा साहस एवं दृढ़ता का परिचय देते हुए तुरंत ही फायरिंग करने में शामिल 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार एवं 01 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था। शेष फरार चल रहे थे।
इसके 29 अक्टूबर 2024 को चंदौती थाना अन्तर्गत इंग्लिश गांव के निकट कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। इलाज के क्रम में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसमें भी उक्त बदमाश की संलिप्तता है। इसके पूर्व में इस कांड के 06 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
छापेमारी सह सघन वाहन जांच में आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं एसटीएफ गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी शामिल थे। उक्त बदमाशों के खिलाफ बिहार और झारखंड में 18 प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।