Bihar News: सरकारी स्वास्थ्य मेला के बैनर में नीतीश और तेजस्वी का गठबंधन बरकार, इस जिले का है मामला
बिहार की राजनीति में महागठबंधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव अलग-अलग हो गए हैं लेकिन सरकारी बैनर पर मुख्यमंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एक साथ दिख रहे हैं। बुधवार को गया के डोभी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कंजियार में देखने को मिला। विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेंश सेंटर अमारूत द्वारा एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया।
जागरण संवाददाता, गया। बिहार की राजनीति में महागठबंधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव अलग-अलग हो गए हैं, लेकिन सरकारी बैनर पर मुख्यमंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एक साथ दिख रहे हैं।
बुधवार को गया जिले के डोभी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कंजियार में देखने को मिला। विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेंश सेंटर अमारूत द्वारा एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। जहां विद्यालय के बच्चियों का एनीमिया संबंधित जांच की गई।
आचार संहिता के बीच सामने आया मामला
पूरी तरह यह सरकारी कार्यक्रम था। कैंप में स्वास्थ्य मेला के बैनर पर स्पष्ट रूप से आयुष्मान भारत अंकित है। साथ ही मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की तस्वीर भी अंकित है। जानकारी हो कि इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर गया में आदर्श आचार संहिता लागू हैं।ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव की तस्वीर युक्त बैनर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रदर्शित कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
सिविल सर्जन ने दी सफाई
इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेंश सेंटर अमारूत द्वारा गलती से स्वास्थ्य मेला में बैनर लगाया गया था। इस बैनर के पीछे सरकारी पदाधिकारी और कर्मी की कोई मंशा गलत नहीं थी। आगे से इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही गई है।यह भी पढ़ें -BPSC TRE 3 Paper Leak: हर एक राज से पर्दा उठाएगी EOU, रिमांड में सॉल्वर गैंग के राज उगलेंगे ये तीन अभियुक्त
Bihar Politics: विक्टिम कार्ड खेलते हैं Lalu Yadav, अब भाजपा के इस कद्दावर नेता ने कसा RJD सुप्रीमो पर तंज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।