Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए की टीम ने कुख्यात नक्सली विजय आर्य के दामाद और सहयोगी अनिल के घर की छापेमारी, बेटी है जिला पार्षद

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 01:56 PM (IST)

    कुख्यात नक्सली सेंट्रल कमिटी सदस्य विजय आर्य की पुत्री गोह के जिला पार्षद शोभा देवी के घर उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने छापेमारी की। जिला पार्षद के पति राजद नेता श्यामसुंदर छापेमारी के समय पटना में थे।

    Hero Image
    औरंगाबाद: राजद नेता श्याम सुंदर के घर से छापेमारी कर बाहर निकलती एनआइए की टीम

     जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली सेंट्रल कमिटी सदस्य विजय आर्य की पुत्री गोह के जिला पार्षद शोभा देवी के घर उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने छापेमारी की। जिला पार्षद के पति राजद नेता श्यामसुंदर छापेमारी के समय पटना में थे। एनआइए की टीम ने जिला पार्षद के अलावा नक्सली के सहयोगी रफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौल गांव में अनिल यादव के घर भी छापेमारी की। दोनों के घर एकसाथ छापेमारी की कार्रवाई की गई।छापेमारी के दौरान स्थानीय थाना की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुत्री से विजय आर्य के बारे में पूछताछ

    सुबह होते ही एनआइए की टीम दोनों के घर पहुंच गई और घर की घेराबंदी कर छापेमारी की कार्रवाई शुरु की। जिला पार्षद के घर करीब पांच घंटे और सहयोगी अनिल के घर करीब चार घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान एनआइए की टीम ने जिला पार्षद पुत्री से विजय आर्य के बारे में पूछताछ भी की।

    कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं

    नक्सली संगठन का पैसा से संपत्ति अर्जित की गई है या नहीं इसकी जानकारी ली। अनिल के घर भी छापेमारी के दौरान संपत्ति का ब्योरा की जानकारी ली गई। छापेमारी के दौरान दोनों के घर से मिले बैंक पासबुक में हुई लेद देन को भी खंगाला है। बताया गया कि कुछ कागजात और आधार कार्ड का डिटेल्स एनआइए की टीम ने लिया है। छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। 

    विजय आर्य व उमेश चौधरी 12 अप्रैल को हुआ था गिरफ़्तार

    बता दें कि गत 12 अप्रैल को आईबी, औरंगाबाद व रोहतास पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर विजय आर्य व उमेश चौधरी को समहुता से गिरफ्तार किया था। उस दौरान नक्सली राजेश गुप्ता पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। इसके बाद गत 28 जुलाई को एनआईए की टीम ने रोहतास पुलिस व एसएसबी के सहयोग से रोहतास से ही नक्सली राजेश गुप्ता को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान में तीनों बेउर जेल में बंद है।