गया में शीर्षस्थ नक्सली नेता विजय आर्य के पैतृक घर व बेटी की ससुराल में एनआइए ने की छापेमारी
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र के करमा गांव में स्थित पैतृक घर व कोंच के चैनपुर टोला में स्थित उनकी छोटी बेटी सुधा कुमारी के ससुराल में एनआइए की टीम ने छापेमारी की।

संवाद सूत्र गुरारू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र के करमा गांव में स्थित पैतृक घर व कोंच प्रखंड के चैनपुर टोला सोमर विगहा में स्थित उनकी छोटी बेटी सुधा कुमारी के ससुराल में शुक्रवार की सुबह एनआइए की टीम ने छापेमारी की ।
छापेमारी में एनआईए की टीम ने नक्सली नेता के पैतृक घर से उनके पुत्र सुबोध कुमार का दो मोबाइल फोन, घर में डाक से आने वाली नक्सली किताबें व न्यायालय से संबंधित कुछ कागजात जब्त किया ।
नक्सली नेता की पत्नी किरण देवी ने बताया है कि छापेमारी के लिए एनआईए की टीम उक्त दोनों स्थानों पर सुबह के करीब 6 बजे ही पहुंच गई । एनआईए की टीम ने करीब 5 घंटे तक विजय के पैतृक घर में मौजूद पत्नी, बेटी सहित अन्य महिला सदस्यों से करीब 5 घंटे तक पूछताछ करती रही । घर के तीन कमरों में रखे किताबों, बक्सा, प्लास्टिक की बोरियों में रखे सामानों को खोल कर जांच किया । कमरों में खाद्यान्न रखने के लिए मिट्टी के बने कोठी को भी खोलवा कर उसकी जांच की ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।