Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में शीर्षस्थ नक्सली नेता विजय आर्य के पैतृक घर व बेटी की ससुराल में एनआइए ने की छापेमारी

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 03:33 PM (IST)

    प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र के करमा गांव में स्थित पैतृक घर व कोंच के चैनपुर टोला में स्थित उनकी छोटी बेटी सुधा कुमारी के ससुराल में एनआइए की टीम ने छापेमारी की।

    Hero Image
    एनआईए की टीम की छापेमारी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

     संवाद सूत्र गुरारू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली नेता विजय कुमार आर्य के गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र के करमा गांव में स्थित पैतृक घर व कोंच प्रखंड के चैनपुर टोला सोमर विगहा में स्थित उनकी छोटी बेटी सुधा कुमारी के ससुराल में  शुक्रवार की सुबह एनआइए की टीम ने छापेमारी की । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी में एनआईए की टीम ने नक्सली नेता के पैतृक घर से उनके पुत्र सुबोध कुमार का दो मोबाइल फोन, घर में डाक से आने वाली नक्सली किताबें व न्यायालय से संबंधित कुछ कागजात जब्त किया । 

    नक्सली नेता की पत्नी किरण देवी ने बताया है कि छापेमारी के लिए एनआईए की टीम उक्त दोनों स्थानों पर सुबह के करीब 6 बजे ही पहुंच गई । एनआईए की टीम ने करीब 5 घंटे तक विजय के पैतृक घर में मौजूद पत्नी, बेटी सहित अन्य महिला सदस्यों से करीब 5 घंटे तक पूछताछ करती रही । घर के तीन कमरों में रखे किताबों, बक्सा, प्लास्टिक की बोरियों में रखे सामानों को खोल कर जांच किया । कमरों में खाद्यान्न रखने के लिए मिट्टी के बने कोठी को भी खोलवा कर उसकी जांच की ।