Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया के नए प्रमंडलीय आयुक्‍त मयंक वरवड़े ने संभाला पदभार, कुमार रवि बने जिला के प्रभारी सचिव

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 08:39 AM (IST)

    गया के नए प्रमंडलीय आयुक्‍त मयंक वरवड़े ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वहीं जिले में नए एसएसपी आदित्‍य कुमार ने भी कार्यभार संभाल लिया है। गया के डीएम रह चुके कुमार रवि को यहां का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

    Hero Image
    नए प्रमंडलीय आयुक्‍त का स्‍वागत करते अधिकारी। जागरण

    जासं, गया। मगध प्रमंडल के नए आयुक्त के रूप में मयंक वरवड़े ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। सर्किट हाउस में उन्होंने पदभार लिया। ये 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इन्‍हें दरभंगा से यहां भेजा गया है। मूल रूप से मध्‍यप्रदेश के रहने वाले मयंक वरवड़े इंजीनियरिंग क्षेत्र से भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए। वित्‍तीय मामलों की अच्‍छी जानकारी रखने के साथ त्‍वरित निर्णय के लिए इन्‍हें जाना जाता है। यहां पहुंचने पर आरटीए सचिव सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रामनिरंजन चौधरी ने उनका स्वागत किया। मौके पर आरटीए सचिव रामनिरंजन चौधरी, प्रधान सहायक आरती कुमारी, स्टेनो मोनाजिर हसन खां, प्रशाखा पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अजीत शरण व दूसरे कर्मी उपस्थित थे। इससे पूर्व निवर्तमान आयुक्त असंगबा चुबा आओ को आयुक्त कार्यालय के कर्मियों ने पुष्प देकर विदाई दी। 2003 बैच के आइएएस अधिकारी असंगबा चुबा आओ को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार रवि बनाए गए जिला के प्रभारी सचिव

    विकास योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की सघन समीक्षा के लिए राज्य सरकार ने सूबे के 10 जिलों में नए प्रभारी सचिव नियुक्त किए हैं। गया जिले में यह जिम्‍मेदारी यहां के जिलाधिकारी रह चुके कुमार रवि को दी गई है। वहीं गया के निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ को शेखपुरा व लखीसराय जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। गया के नए प्रभारी सचिव कुमार रवि तेज तर्रार आइएएस अफसरों में गिने जाते हैं। ये 2005 बैच के आइएएस अफसर हैं। राजधानी में सफलतापूर्वक अपनी जिम्‍मेदारी का निर्वहन करने वाले कुमार रवि ने यहां भी अपनी छाप छोड़ी थी।

    गौरतलब है कि गया के आयुक्‍त से लेकर पुलिस अधीक्षक तक नए अधिकारी हैं। आयुक्‍त जहां मयंक वरवड़े बने हैं। वहीं एसएसपी के पद पर आदित्‍य कुमार को भेजा गया है। आदित्‍य कुमार 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। यहां के एसएसपी राजीव मिश्रा का तबादला हो गया है।