Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav: आरजेडी के घर पर NDA की सेंध मारी का जुगाड़ हो रहा तैयार, क्या बदलेगा बिहार की इस सीट का रिजल्ट?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:49 AM (IST)

    गया जिले के अतरी और बोधगया में राजग की पहली सभा हुई जिसमें आगामी चुनावों के लिए तैयारी का संकेत दिया गया। अतरी में राजद की मजबूत पकड़ है जहां एक ही परिवार का तीन दशकों से वर्चस्व है। बोधगया में राजग अपनी पहचान फिर से स्थापित करने के लिए तैयार है जहां 2020 में राजद के कुमार सर्वजीत ने जीत हासिल की थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण फोटो)

    कमल नयन, गयाजी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मंत्रियों की टीम विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। गया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र अतरी और बोधगया में राजग की पहली सभा हुई।

    इस सभा में आने वाले चुनाव के लिए इस बात का भी हुंकार भरा गया कि अपनी सक्रियता से दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। यह संकेत इस बात का है कि विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहता और न ही वह कहीं ढील देने के मूड में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतरी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल की पकड़ बहुत मजबूत है। इस विधानसभा पर एक पार्टी राजद और एक परिवार का तीन दशक यानि 30 साल से कब्जा है। यह दल पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक परिवार के बीच समाया हुआ है।

    इसकी शुरुआत 1990-95 के चुनाव में राजेन्द्र यादव से हुआ। राजेन्द्र यादव क्षेत्र के विधायक बनते गए। उन पर जब आपराधिक मामला दर्ज हुआ। वे न्यायालय से सजायाफ्ता हो गए। 2005 में उनकी यह मजबूत विधायक की कुर्सी पत्नी कुंती देवी के पास गई।

    कुंती देवी के निधन के बाद वर्तमान समय में उनके पुत्र रंजीत यादव उर्फ अजय यादव अतरी के विधायक बने। इस तरह पार्टी पर राजेन्द्र यादव के परिवार का कब्जा बरकरार है। यह विधानसभा राजद के हाथ में है।

    सिर्फ 2010 के चुनाव में जनता दल यू ने जीता था चुनाव

    सिर्फ 2010 के चुनाव में जनता दल यू के कृष्णनंदन प्रसाद यादव चुनाव जीते थे। राजग का विधानसभा सम्मेलन में कृष्णनंदन यादव के साथ-साथ अन्य कई नेता उपस्थित थे। सभी का उतावलापन यह दर्शा रहा था कि इस बार फिर अतरी विधानसभा पर राजग का पकड़ मजबूत दिखती है।

    यहां तो यह भी हो गया कि आपस में छोटी सी बात को लेकर नेता लड़ गए। जो भी हो आने वाला चुनाव में राजग अपनी उम्मीदवारी दमखम से रखेगा। इसके लिए राजद परिवार को परेशानी में डालेगा।

    बोधगया विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन फतेहपुर में संपन्न हुआ। जो यह इस बात का पूरी तरह संकेत हैं कि राष्ट्रीय जनता दल की पकड़ को जितना जल्द हो ढीली करने की तैयारी राजग करेगी और बोधगया से फिर अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी।

    बोधगया से कुमार सर्वजीत ने जीता था चुनाव

    बोधगया विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित क्षेत्र है। इस क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल पांच बार जीत हासिल की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन बार सीट जीती है। भाजपा और कांग्रेस ने इस सीट पर दो-दो बार जीत हासिल की है।

    2020 विधानसभा चुनाव में भाजपा के हरि मांझी दूसरे स्थान पर रहे। राजद के कुमार सर्वजीत चुनाव जीत गए। कुमार सर्वजीत ने हरि मांझी को 4708 वाेट से हराया। वोटों के इस कम अंतराल को राजग अच्छी तरह भांप रही है और फिर उसे पाटने के लिए अपना दम लगाना शुरू कर दी है।