Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नवादा में डीजे के साथ निकाली शव यात्रा; तेज धार में चिता संग बह गया शव, डूबने लगे 10 लोग

    By Jagran NewsEdited By: Prashant Kumar pandey
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 04:55 PM (IST)

    नवादा में धनार्जय नदी में गुरुवार की शाम अचानक बाढ़ आ गई। पानी के तेज धार ने सबको परेशान कर दिया। उस समय नदी किनारे एक शव का अंतिम संस्कार हो रहा था। बाढ़ वहां खड़े ट्रैक्टर डीजे और अधजले शव को बहा ले गई।

    Hero Image
    चितरकोली गांव से गुजरी धनार्जय नदी में बाढ़ और डूबता हुआ ट्रैक्टर

    नवादा, संवाद सूत्र। बिहार के नवादा में दाह संस्कार के दौरान अजब-गजब घटना हुई। एक बुजुर्ग के निधन पर स्‍वजनों ने डीजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली। नदी किनारे शमशान में बाढ़ की धार अचानक तेज हो जाने से चिता पर रखे शव के साथ डीजे भी बह गया। वहां मौजूद 10 लोग भी तेज धार में फंस कर नदी में डूबने लगे। स्थानीय तैराकों की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, शव और डीजे का पता नहीं चल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव के किनारे से गुजरती धनार्जय नदी में गुरुवार की शाम अचानक बाढ़ आ गई। जिस समय बाढ़ आई, उस समय नदी किनारे एक शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। नदी की तेज धार वहां खड़े ट्रैक्टर के साथ अधजले शव को भी साथ बहा ले गई। बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर को बचाया जा सका, लेकिन अधजले शव का पता नहीं चल सका। ट्रैक्‍टर पर रखा डीजे भी बह गया। इस क्रम में वहां मौजूद 10 लोग भी तेज धार की चपेट में आ गए। हालांकि, उन्‍हें बचा लिया गया।

    दाह संस्कार के लिए डीजे संग पहुंचे शमशान

    ग्रामीणों के अनुसार गांव में 80 वर्षीय वृद्ध अर्जुन सिंह की मौत हुई थी। अंतिम संस्कार के लिए मृतक के स्वजन डीजे की व्यवस्था किए थे। डीजे ट्रैक्टर पर लादकर नदी घाट पर बजाने के लिए लाया गया था। शमशान में शव को लकड़ियों की चिता पर सुलाकर आग लगाई गई। इसी बीच अचानक धनार्जय नदी में तेज बाढ़ आ गई और हादसा हो गया।

    ट्रैक्टर बहने के पहले उसे पकड़कर बैठे लोग

    रोकने के बावजूद नहीं माने ग्रामीण, हुआ हादसा

    बाढ़ की भयावहता को देखते हुए वहां मौजूद दूसरे लोग ग्रामीणों को वहां अंतिम संस्‍कार करने से मना कर रहे थे, लेकिन वे नहीं माने। बाद में जब हादसा हो गया, तब आसपास के लोग ही मदद के लिए आए और डूबते लोगों को बचाया।

    डीजे संचालक को हुआ एक लाख का नुकसान

    डीजे संचालक राजू कुमार ने बताया कि बाढ़ में दो साउंड बाक्स, जेनरेटर, साउंड सिस्टम सभी बह गए। वे अपनी क़िस्मत का रोना रोकर कहते हैं कि उन्‍हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।