बिहार की महिला विधायक पर लड़कों को गलत ढंग से फंसाने का आरोप, नवादा में हो गई थी ये बात
कांग्रेस की विधायक नीतू कुमारी पर लड़कों को गलत ढंग से फंसाने का आरोप लगाया है। नीतू कुमारी नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा से MLA (Member of Legislative Assembly) हैं। महिला विधायक की लिखित शिकायत पर छह लड़कों को गिरफ्तार किया गया था।

संवाद सहयोगी, हिसुआ (नवादा)। कांग्रेस की विधायक नीतू कुमारी पर लड़कों को गलत ढंग से फंसाने का आरोप लगाया है। नीतू कुमारी नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा से MLA (Member of Legislative Assembly) हैं। महिला विधायक की लिखित शिकायत पर छह लड़कों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि सभी नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे कार से सीतामढ़ी जा रहे थे। आरोपित युवकों के स्वजनों ने नवादा की एसपी धूरत सायली सांवलाराम से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल, आरोपित युवकों को वारसलीगंज थाना पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है।
विधायक की गाड़ी में मारी थी टक्कर
घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। विधायक नीतू कुमार अपने समर्थकों के साथ बोधगया-राजगीर राजमार्ग 82 पर मंझवे से लौट रही थीं। तभी आल्टो कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार थी, जिससे महिला विधायक चोटिल हो गईं। दुर्घटना के बाद आल्टो कार का चालक मौके से फरार हो गया। विधायक और उनके समर्थकों ने कार सवार वारसलीगंज थानांतर्गत टाटीमीर बीघा गांव निवासी राजकुमार प्रसाद, सूरज कुमार, युवराज कुमार, पूजन कुमार, सौरभ कुमार और संजीत कुमार को दबोच लिया। उनकी धुनाई कर दी, फिर थाना पुलिस को सौंप दिया।
नीतू कुमार ने लगाया ये आरोप
विधायक नीतू कुमारी ने साजिश के तहत जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया। संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद सभी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित युवकों का कहना है कि विधायक की गाड़ी अचानक रुक गई, जिसके बाद उनकी कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। विधायक के समर्थकों ने उनकी कार के ड्राइवर को छोड़ दिया और हमारे साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद थाने में लाकर हाजत में बंद करवा दिया। आरोपित युवकों के स्वजनों ने भी गलत ढंग से फंसाने का आरोप लगाते हुए नवादा एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि लड़के सीतामढ़ी में मेला घूमने जा रहे थे। मामूली टक्कर को साजिश के तहत जान से मारने की कोशिश बताई गई है, जो मनगढंत और बेबुनियाद है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल का कहना है कि विधायक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।