Bihar Heat Wave : गया में चरम पर गर्मी, मगध मेडिकल के लू वार्ड में 20 दिनों में 107 मरीज भर्ती; सात की मौत
Gaya Heat Wave गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एसी युक्त लू वार्ड बनाया गया है। जहां 20 दिन में 107 मरीज भर्ती हुए। जिनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा काफी बेहतर ढंग से किया गया। गंभीर रूप से बीमार रहे सात मरीज को चिकित्सक बचा नहीं सके। उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। फिलहाल तीन मरीज लू वार्ड में भर्ती हैं।
जागरण संवाददाता, गया। दिन में सूर्य के तीखी किरणें और रात में उमस भरी गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है। ऐसी स्थिति एक-दो दिन नहीं बल्कि पचीस दिन से चली आ रही है। तीखी धूप व गर्म हवा की झोंके से काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं।
हालांकि, उनके इलाज की व्यवस्था जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई है लेकिन अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एसी युक्त लू वार्ड बनाया गया है। जहां 20 दिन में 107 मरीज भर्ती हुए। जिनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा काफी बेहतर ढंग से किया गया।
फिलहाल तीन मरीज लू वार्ड में भर्ती
इसके कारण 97 मरीज ठीक होकर घर चले गए। गंभीर रूप से बीमार रहे सात मरीज को चिकित्सक बचा नहीं सके। उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। फिलहाल तीन मरीज लू वार्ड में भर्ती हैं।
सुबह आठ बजते ही कड़ाके की धूप
क्या कहते हैं डॉक्टर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।