Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मॉरीशस का बिहार से है खून का रिश्ता : राष्ट्रपति

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 02:30 AM (IST)

    मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने कहा बिहार और उत्तर प्रदेश का मॉरीशस से काफी पुराना और खून का रिश्ता है। मेरे पूर्वज गया के भी रहने वाले हैं। अभी हम यहां आएं हैं। अन्य लोग भी मॉरीशस से गया व बोधगया आएंगे।

    मॉरीशस का बिहार से है खून का रिश्ता : राष्ट्रपति

    गया । मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने कहा, बिहार और उत्तर प्रदेश का मॉरीशस से काफी पुराना और खून का रिश्ता है। मेरे पूर्वज गया के भी रहने वाले हैं। अभी हम यहां आएं हैं। अन्य लोग भी मॉरीशस से गया व बोधगया आएंगे। राष्ट्रपति मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचे हैं। वह बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन मंगलवार की दोपहर बाद गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहां से राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ बोधगया भ्रमण पर पहुंचे हैं। महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से उन्हें मंदिर का प्रतीक चिह्न और कॉफी टेबल बुक प्रदान किया गया। मंदिर समिति के सचिव एन. दोरजे व मुख्य भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा ने उनका मंदिर परिसर में स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि बोधगया शांति का संदेश देता है। अब मॉरीशस से भी अधिकाधिक लोग भ्रमण करने आएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति बुधवार को बोधगया के विभिन्न दर्शनीय व पर्यटनस्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वह वापस लौट जाएंगे।