औरंगाबाद में बन रहा मातृ शिशु अस्पताल, चार मंजिली इमारत बनाने में खर्च होंगे 33 करोड़ 64 लाख
सदर अस्पताल में नया बनने वाला मातृ शिशु अस्पताल 100 बेड का होगा। इसका भवन चार मंजिला होगा। भवन का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी अत्याधुनिक है। जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि इस भवन को काफी अत्याधुनिक तरीके से निर्माण कराया जाएगा।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिले का एकमात्र माडल सदर अस्पताल अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है। अब मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। सदर अस्पताल परिसर में नया 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण होना है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आनलाइन शिलान्यास किया है। यह जिले वासियों के लिए काफी खुशी की बात है। सदर अस्पताल में नया मातृ शिशु अस्पताल में अलग से चिकित्सक, नर्स एवं अन्य कर्मियों को लगाया जाएगा।
चार मंजिला होगा भवन
सदर अस्पताल में नया बनने वाला मातृ शिशु अस्पताल 100 बेड का होगा। इसका भवन चार मंजिला होगा। भवन का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी अत्याधुनिक है। जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि इस भवन को काफी अत्याधुनिक तरीके से निर्माण कराया जाएगा। चार मंजिला इस भवन में नवजात एवं प्रसूति महिलाओं के लिए 100 बेड लगाए जाएंगे। भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। कार्य शुरू होने के 15 महीने में भवन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
33 करोड़ 64 लाख से होगा निर्माण
डीपीएम ने बताया कि मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण 33 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से होगा। इसके लिए सरकार ने पैसा आवंटित कर दी है। जल्द ही नए अस्पताल भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए शिलान्यास भी कर दिया है। अब केवल निर्माण कार्य बाकी रह गया है।
इसी भवन में स्थापित होगा प्रसव कक्ष
डीपीएम ने बताया कि निर्माण होने वाली इस भवन में प्रसव कक्ष को स्थापित किया जाएगा। यहीं पर महिलाओं का प्रसव कराया जाएगा। सिजेरियन आपरेशन का रूम इसी भवन में रहेगा ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो। अब तक आईसीयू के समीप स्थित ओटी में प्रसव कक्ष से मरीजों को ला करके आपरेशन कराया जाता था जिसमें मरीजों को काफी परेशानी होती थी लेकिन इस भवन में ओटी रूम बन जाने से काफी सहूलियत होगी।
महिलाओं व बच्चा का होगा ओपीडी
डीपीएम ने बताया कि नवनिर्मित मातृ शिशु अस्पताल में महिलाओं व बच्चा का ओपीडी चलेगा। इन दोनों का इलाज यहीं कराया जाएगा। इलाज कराने से लेकर प्रसव तक एक भी भवन में सभी सुविधाएं होंगी। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। महिला चिकित्सक एवं बच्चा का चिकित्सक 24 घंटे डयूटी पर तैनात रहेंगे। मरीजों को हर सुविधा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।